इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर को नशे और अपराध से बचाने के लिए रीगल पर जुटे इंदौरी

– बैनर, तख्तियों के साथ कांग्रेसियों का भी मौन प्रदर्शन

– विभिन्न संगठनों से जुड़ी कई महिलाएं भी पहुंची

इंदौर। इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराध और युवाओं में बढ़ती नशे की लत के चलते आज सुबह जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन पर नाराजगी दिखाने रीगल तिराहे पर कुछ संगठन जुटे। नाराजगी दिखाने के लिए कांग्रेस ने भी मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया तो कृष्णबाग में हुए गोलीकांड में मृतक के परिजनों ने भी गार्ड को फांसी देने की मांग की।

परिवार की महिलाएं रीगल तिराहे पर बैठ गई और जमकर नारेबाजी भी की। शहर में पिछले एक महीने से बढ़े रहे अपराध के चलते विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर आज सुबह रीगल पर जुटने के लिए मैसेज चलाए गए थे। लिखा गया था कि लगातार अपराध के बावजूद पुलिस प्रशासन और नेता मौन है, तो इंदौर के नागरिकों को खुद आगे आना होगा। इस मैसेज को पढक़र जितने भी लोग यहां जुटे उनके हाथों में शहर को नशे और अपराध से बचाने के लिए संदेश लिखी तख्तियां थीं। रीगल तिराहे पर लगी गांधी प्रतिमा के चारों ओर से लेकर साइड में भी लोग पंक्तियों में हाथों में बैनर, तख्तियां लिए नजर आए तो एक और कांग्रेसी भी मुंह पर काली पट्टी बांधकर इन्दौर में बढ़ते अपराधों का विरोध करते नजर आए। कृष्णबाग कालोनी में हुए हत्याकांड के विरोध में परिजनों और समाजजनों के साथ भी कई लोग पहुंचे और पुलिस प्रशासन से हत्याकांड के आरोपी की फांसी की मांग की।

Share:

Next Post

मंच पर चढ़ा, बाल खींचे, चाकू मारा… छत्तीसगढ़ के कांग्रेस MLA छन्नी साहु पर जानलेवा हमला

Mon Aug 21 , 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांग्रेस विधायक छन्नी साहु (Congress MLA Channi Sahu) पर हमला हुआ है. विधायक जोधारा (jodhara) में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. इसी दौरान जब वह मंच (stage) पर लोगों को संबोधित कर रही थीं, तभी नशे में धुत एक युवक आया और चाकू से छन्नी साहु पर हमला बोल […]