इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर को 40 हजार कोविशील्ड के डोज मिले, कल लगेंगे

  • इंदौर सहित प्रदेशभर में कछुआ गति से चलने लगा वैक्सीनेशन अभियान स्पूतनिक लगवाने वाले भी कम नहीं… कर रहे थे इंतजार

इन्दौर। वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार (Speed) इंदौर (Indore) सहित प्रदेशभर (Statewide) में कछुआ चाल से चल रही है, क्योंकि केन्द्र (Center) ने दावे के मुताबिक वैक्सीन (Vaccine) ही उपलब्ध नहीं करवाई। इंदौर सहित प्रदेशभर Statewide) में वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान (Campaign) ठप-सा पड़ा है। पहला डोज (first dose) तो लग ही नहीं रहा है और दूसरा डोज   लगवाने वाले भी भटक रहे हैं, क्योंकि थोड़ी सी वैक्सीन (Vaccine) चंद घंटों में ही खत्म हो जाती है। कल रात 40 हजार कोविशील्ड (Covishield) के डोज इंदौर को मिले हैं।


एक पखवाड़े से वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान (Campaign) ही ठप-सा पड़ा है, वरना इंदौर (Indore) की 18 साल से अधिक उम्र की शत-प्रतिशत आबादी को पहला डोज (first dose) 15 दिन पहले ही लग जाता। अब परेशानी यह हो रही है कि जिन लोगों को पहला डोज (first dose) लगवा दिया उनको सेकंड डोज (second dose) ही आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा है। 84 दिन बाद कोविशील्ड (Covishield) का दूसरा डोज (second dose) लगता है और 1 अप्रैल से केन्द्र (Center) ने नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी की थी। लिहाजा अब अधिकाश लोगों के 84 दिन भी होने लगे और वे भी दूसरे डोज (second dose) के लिए भटक रहे हैं। कल भी कोवैक्सीन (Covaccine) का ही दूसरा डोज (second dose) लगाया गया और 47 सेंटरों (Center) पर 11655 वैक्सीनv (Vaccine) लगी, जिसमें से 18 साल से अधिक उम्र वाले मात्र 1102 लोगों को पहला और शेष को दूसरा डोज (second dose) लगा। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया (Joint Director Health Dr. Ashok Dagaria) के मुताबिक इंदौर-उज्जैन संभाग (Indore-Ujjain Division) के लिए कल रात वैक्सीन (Vaccine) मिली है, जिसमें इंदौर संभाग (Indore Division) के लिए 78240 और उज्जैन संभाग (Ujjain Division) के लिए 1,38,740 डोज मिले हैं। इसमें इंदौर जिले (Indore District) के लिए 40 हजार डोज दिए गए हैं, जो कल लगाए जाएंगे। दूसरी तरफ रूस की स्पूतनिक (Sputnik) की भी इंदौर (Indore) में जबरदस्त मांग है। 18 साल से अधिक उम्र के कई लोग तो बीते दो-तीन माह से इस वैक्सीन (Vaccine) का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह वैक्सीन (Vaccine) भी चूंकि सीमित संख्या में ही है, लिहाजा बड़ी मशक्कत के बाद लग पा रही है।

कांग्रेस सरकार होती तो शिवराज बैठ जाते धरने पर

कोरोना की दूसरी लहर में बरती लापरवाही के अलावा वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में भी मोदी सरकार असफल साबित हुई है। अभी अगर केन्द्र में कांग्रेस ( Congress) सरकार  होती तो शिवराज (Shivraj) सरकार वैक्सीन (Vaccine) की कमी को लेकर धरने या अनशन पर बैठ जाते और पूरी भाजपा सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही होती। मगर शिवराज (Shivraj) की मजबूरी है कि वैक्सीन (Vaccine) की कमी पर भी केन्द्र को कैसे कोसें? लिहाजा धीमी गति से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) चल रहा है।


Share:

Next Post

इंदौर की जेल में विदेशी कैदी, अब पूछताछ

Tue Jul 13 , 2021
भारतीय दूतावास ने मांगी जेल के कैदियों की जानकारी अपहरण में उम्रकैद काट रही है बांग्लादेशी महिला तो नाईजीरिया के ड्रग तस्कर भी हैं कैद इंदौर।  इंदौर की जेलों में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे विदेशी अपराधियों ( foreign criminals) की जानकारी पुलिस मुख्यालय (police headquarters) ने जेल विभाग से मांगी है। हाल ही […]