इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : Facebook पर बुकिंग कर घर पहुंच हो रही हुक्का फ्लेवर की home delivery


नशे के खिलाफ अभियान के बाद पुलिस से बचने के लिए निकाला नया तरीका
इंदौर। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी प्रकार के नशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई कर कई हुक्का बारों पर कार्रवाई की थी। अब नशे के कारोबारियों ने नया तरीका निकाल लिया है। वे फेसबुक पर बुकिंग कर ऑनलाइन पैसा जमा करवाते हैं और घर पहुंच डिलीवरी देते हैं। पुलिस और साइबर सेल के पास ऐसी शिकायत पहुंच रही है।


प्रदेश सरकार नई आबकारी नीति में घर पहुंच शराब की व्यवस्था शुरू करेगी या नहीं यह तो बाद की बात है, लेकिन हुक्का बारों पर अलग-अलग फ्लेवर बेचने वालों ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। बताते हैं कि ये लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक के माध्यम से हुक्के के शौकीन लोगों को जोड़ रहे हैं और फिर उसके माध्यम से हुक्के की बुकिंग करते हैं। फेसबुक पर ये लोग अलग-अलग फ्लेवर के रेट डालते हैं। बुकिंग होने पर ऑनलाइन पैसा जमा करवाते हैं और फिर या तो घर पर अथवा कोई स्पॉट तय कर वहां डिलीवरी कर देते हैं। यह गोरखधंधा शहर में तेजी से फैल रहा है और बड़ी संख्या में नशे के सौदागर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस और साइबर सेल के पास इस तरह की शिकायतें पहुंची हैं।


दिल्ली से आते है फ्लेवर
सूत्रों के अनुसार 500 रुपए से 5000 तक के फ्लेवर ये लोग उपलब्ध करवाते हैं। इनमें कुछ प्रतिबंधित भी हैं। ये फ्लेवर निजी वाहन, रेल और अन्य माध्यमों से यहां तक पहुंच रहे हैं। शहर में एक समय बड़ी संख्या में इस तरह के हुक्का बार खुल गए थे। बाद में प्रशासन ने इनको बंद करवाया था।

पकडऩा भी नहीं है आसान
सूत्रों के अनुसार ये लोग या तो किसी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना लेते है या फिर कोई नाम रख देते है। रहते कहां है और पता कहा को होता है। इसके चलते इनको पकडऩा भी आसान नहीं होता। क्योकि पुलिस को इन को पकडऩा है तो फेसबुक से जानकारी मांगनी पड़ती है। इसके चलते पुलिस यह प्रयास करती है कि किसी खरीदार की मदद से ही आरोपी तक पहुंचा जा सके। इसके चलते यह गौरखधंधा तेजी से शहर में फैल रहा है।

Share:

Next Post

Mahashivratri के दिन महादेव की ऐसे करे पूजा, सब परेशानी हो जाएगी दूर

Sun Feb 14 , 2021
इस साल 2021 में 11 मार्च, गुरुवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पावन त्‍यौहार पढ़ रहा है । आप तो जानतें ही हैं कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन महादेव और माता पार्वती की संपूर्ण विधि विधान से पूजा की जाती है । आपको धार्मिक मान्‍यता के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को […]