इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: शहर की सड़कों पर फिर दिखा तेंदुआ, लोगों ने कैद की तस्वीरें

इंदौर। शहर (Indore City) के रिहायशी इलाके में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक हुई है। शहर के गोमटगिरी के नैनोद में देर रात गलियों में घूमते हुए तेंदुए (Lepord) का वीडियो वायरल हुआ है। रहवासियों द्वारा बनाए गए इस वीडियो (Video) में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़कों पर घूम रहा है।


आपको बता दें कि इससे पहले भी इलाके में तेंदुए का मूवमेंट कई बार देखा गया है। एक बार फिर तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है, तो वहीं वन विभाग इसे पकड़ने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर रहा है।

Share:

Next Post

AIIMS में स्ट्रोक के रोगियों का स्वदेशी म्यूजिक थेरेपी से होगा इलाज

Fri Feb 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। स्ट्रोक (stroke) के बाद बोलने में दिक्कत (Difficulty in speaking) और भाषा की समस्या (Language problem) को स्वदेशी म्यूजिक थेरेपी (Indigenous music therapy) से दूर किया जाएगा। एम्स (AIIMS) ऐसे रोगियों की समस्याओं को दूर करने के लिए शोध कर रहा है। मौजूदा समय में डच, स्पेनिश सहित कुछ अन्य देशों […]