इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : लापता वृद्धा की लाश हौज में मिली

 

थाने में गुमशुदगी की शिकायत की, छोटी बहू पानी भरने गई तो दिखा शव
इंदौर।  वृद्धा (old lady) घंटों लापता (missing) रही तो बेटे और बहू उसकी खोज में जुटे, लेकिन वह नहीं मिली तो रिपोर्ट (report) लिखाने पुलिस (police) थाने गए। घर लौटने के बाद जैसे ही छोटी बहू हौज में पानी लेने गई तो उसमें वृद्धा की लाश मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


छोटी खजरानी (chhoti khajrani) की रहने वाली 60 वर्षीय शगुन पति सत्यनारायण के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल (MY hospital) की मच्र्यूरी (mortuary) में रखा गया है। दरअसल वह कल दोपहर से लापता थी। बेटे हरीश और नरेंद्र नौकरी पर गए थे। छोटी बहू बच्चे को स्कूल छोडऩे चली गई। वह लौटी तो सास घर पर नहीं दिखी। कुछ देर इंतजार किया, फिर घर के अन्य सदस्यों को भी बताया। सभी घर पहुंचे और रिश्तेदारों को फोन कर वृद्धा के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं भी वृद्धा का पता नहीं चला तो रिपोर्ट लिखाने एमआईजी थाने (MIG police station) पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट लिखी। उसके बाद परिजन घर पहुंचे। छोटी बहू हौज में पानी भरने के लिए गई और उसमें वृद्धा की लाश मिली। आशंका है कि वह पानी भरने के दौरान हौज में गिरी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

Share:

Next Post

भिखारी महिला निकली लखपति! बेटा विदेश में खुद के पास मकान; जानिए महिला फिर क्यों मांग रही भीख

Fri Feb 25 , 2022
रायपुर: देश में भीख मांगते हुए आपको कहीं भी ट्रैफिक सिग्नलों (Traffic Signals) और सड़क पर भिखारी मिल जाएंगे, लेकिन इनके पास कई तरीके होते हैं जिससे वहां भीख मांग कर गुजारा करते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी भिक्षुको को पुनर्वास करने का अभियान शुरू किया गया […]