इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 बड़े शहरों में इंदौर नंबर वन, 67.70 प्रतिशत तक जा पहुंचा आंकड़ा

शहर में 22.02 लाख को लगी वैक्सीन
दूसरे नंबर पर कोलकाता तो आखिरी में ठाणे
इंदौर। संजीव मालवीय
पूरे देश के बड़े शहरों में इंदौर ने टीकाकरण (Vaccination) में बाजी मारते हुए अपने आपको टॉप 10 शहरों की सूची में पहले नंबर पर दर्ज करा लिया है। आबादी के मान से कल रात तक इंदौर (Indore) में 67.70 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका था, जबकि देश के दूसरे बड़े शहरों में शामिल कोलकाता (kolkata) में 64 प्रतिशत लोग वैक्सीनेट हुए।
इंदौर (Indore) की आबादी 32.5 लाख है और अभी तक 22.02 लाख लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हो चुका है। इसके बाद कोलकाता (kolkata) शहर दूसरे नंबर पर है जहां 64 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है। तीसरे नंबर पर बैंगलुरु अर्बन में 50 प्रतिशत, मुंबई में 48.80 प्रतिशत, सूरत में 46 प्रतिशत, पुणे में 42.19 प्रतिशत, चेन्नई में 39 प्रतिशत, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों में 38 प्रतिशत तो ठाणे की 22.80 प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है।


साक्षरता सर्वाधिक, पर जागरूकता कम…
इंदौर (Indore) टॉप टेन में अव्वल तो है ही, लेकिन बचे 9 शहरों में कई ऐसे शहर हैं, जहां सर्वाधिक साक्षर (literate) लोग हैं, उसके बावजूद टीका लगवाने में इन शहर के लोगों में जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है।


बैंगलुरु में आधी आबादी को लगा टीका तो मुंबई भी पहुंचा करीब
बैंगलुरु (Bangalore) अर्बन में आधी आबादी को टीका लग चुका है। यहां की जनसंख्या करीब 95.9 लाख है, जिनमें 48 लाख लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। मुंबई जैसे बड़े शहर में भी टीकाकरण (Vaccination) आधी आबादी के करीब पहुंच गया है। यहां की आबादी 1.2 करोड़ है और उनमें से 49.77 लाख लोगों को टीका लग चुका है।

Share:

Next Post

6 से 9 महीने कारगर रखेगी vaccine, जानिए कब बूस्टर डोज देगी सरकार

Thu Jun 24 , 2021
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने बताया कि माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन 6 से 9 महीने तक सुरक्षा देगी। उन्होंने बताया कि अगर जरूरी हुआ तो वैक्सीन की बूस्टर डोज भी दी जा सकती है। अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल घर-घर वैक्सीन नहीं लगाई जा रही […]