इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरटीओ का सर्वर ठप, तीसरे दिन भी काम नहीं

  • सैकड़ों आवेदकों को खाली हाथ लौटना पड़ा, आरटीओ ने एनआईसी अधिकारियों से की शिकायत

इंदौर। नायता मुंडला स्थित आरटीओ में कल भी पूरे दिन परिवहन विभाग का सर्वर ठप पड़ा रहा। इसके कारण लाइसेंस के साथ ही रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी काम भी बंद रहे और यहां आए सैकड़ों आवेदकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। यह समस्या सोमवार को भी आई थी और मंगलवार को छुट्टी के बाद कल बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे थे।

प्रदेश के परिवहन विभाग का सारा काम सेंट्रल सर्वर पर शिफ्ट होने के बाद से लगातार परेशानी आ रही है। सोमवार को दिनभर सर्वर डाउन होने से लाइसेंस से जुड़े सभी काम बंद रहे। मंगलवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के कारण भी ऑफिस बंद था। इसके बाद कल बुधवार को सोमवार को खाली हाथ लौटे आवेदक और कल का अपॉइंटमेंट लिए हुए आवेदक पहुंचे, लेकिन कल विभाग का सर्वर और इंटरनेट बंद हो गया। इसके कारण लाइसेंस के साथ ही रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी काम भी बंद रहे और सैकड़ों आवेदकों को वापस लौटना पड़ा। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने इसे लेकर एनआईसी के अधिकारियों को शिकायत करते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए हैं।


आज भी नहीं होंगे लाइसेंस के ट्रायल
आरटीओ में मनमानी व्यवस्था के तहत आज भी परमानेंट लाइसेंस के ट्रायल नहीं होंगे। वैसे तो ये ट्रायल रोजाना होना चाहिए, लेकिन अधिकारी गुरुवार को नंदानगर स्थित आईटीआई मैदान में हैवी कमर्शियल लाइसेंस के ट्रायल लेने जाते हैं, इसके कारण आरटीओ ऑफिस में ट्रायल नहीं किए जाते हैं। जबकि तीन एआरटीओ सहित अन्य स्टाफ में से किसी को भी काम बांटा जा सकता है, लेकिन ऐसा कई शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा है। जानकारी के अभाव में जो आवेदक आज यहां पहुंचेंगे, उन्हें फिर खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा।

Share:

Next Post

मालदीव में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 भारतीय वर्कर्स समेत 10 लोगों की मौत

Thu Nov 10 , 2022
माले: मालदीव की राजधानी माले से एक बुरी खबर आई है. माले में विदेशी श्रमिकों के लिए बने आवासों में आज यानी गुरुवार को आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत हो गई. इस हादसे में मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतयी वर्कर्स शामिल हैं. आग लगने की इस घटना में अभी […]