इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी IAS, लेखपाल को धमकाकर कर रहा था ये डिमांड

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को पकड़े जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार फर्जी आईएएस फोन पर लेखपाल पर रौब झाडकर तरह-तरह की डिमांड कर रहा था. लेकिन लेखपाल को शक होने पर उसने इंदौर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी आईएएस अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पटवारी ने लसूडिया थाना पुलिस को यह शिकायत दर्ज करवाई थी.

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी आईएएस अफसर को गिरफ्तार किया है. मल्हारगंज में रहने वाले पटवारी ने लसूडिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी कि उसके पास एक आईएएस अफसर का फोन आया है. पटवारी ने बताया कि सामने वाले व्यक्ति ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया और शादी करवाने के लिए पटवारी को धमका रहा है. इधर बताया जा रहा है कि इस फर्जी आईएएस ने पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन किया गया था कि उनके लिए होटल में कमरा बुक किया जाए.


फर्जी आईएएस कर रहा था शादी की डिमांड
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रामदास सिंह गुर्जर जो कि अंबाह मुरैना का रहने वाला है. थाना लसूडिया पुलिस को पटवारी मल्हारगंज संतोष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति आईएएस अधिकारी बनकर शादी करवाने के लिए धमका रहा है. वो बार-बार कॉल करके कहता था कि कोई लड़की हो तो बताओ, शादी करना है. इधर यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया था. उसने खुद को आईएएस अफसर बताया. उसने कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी को निर्देश जारी करें कि मेरे लिए अच्छे होटल में कमरा बुक किया जाए. वहीं हिरासत में लिए गए आरोपी से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

इंदौर में समाजसेवी रिंकेश धौलपुरे ने समुद्र मंथन का चित्रण करता हुआ विशाल सेहरा बनवाया

Fri Sep 8 , 2023