बड़ी खबर

रूस-यूक्रेन युद्ध पर मोदी सरकार के स्टैंड का राहुल गांधी ने किया समर्थन, बेल्जियम में कही ये बात

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों के यूरोप (Europe) दौरे के तहत बेल्जियम में हैं, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में केंद्र की मोदी सरकार के रुख का समर्थन किया है. राहुल गांधी ब्रसेल्स में मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उनसे पूछा गया कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को लेकर भारत में विपक्ष की क्या राय है?


इस पर राहुल गांधी ने कहा, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि विपक्ष, संघर्ष (रूस और यूक्रेन के बीच) पर भारत की वर्तमान स्थिति से सहमत होगा. रूस के साथ हमारे संबंध हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सरकार वर्तमान में जो कर रही है, विपक्ष का उससे अलग कोई रुख होगा.

Share:

Next Post

इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी IAS, लेखपाल को धमकाकर कर रहा था ये डिमांड

Fri Sep 8 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को पकड़े जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार फर्जी आईएएस फोन पर लेखपाल पर रौब झाडकर तरह-तरह की डिमांड कर रहा था. लेकिन लेखपाल को शक होने पर उसने इंदौर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने […]