इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर पुलिस कितनी अलर्ट रहती है यह चेक कर रहा था

  • पुलिस कमिश्नर बनकर टीआई को फोन करने वाला छात्र भोपाल से गिरफ्तार, बोला

इंदौर (Indore)। शहर के चार-पांच टीआई को पुलिस कमिश्नर के नाम से फोन कर अलग-अलग कारण और घटना बताने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। जब उससे पूछताछ की गई तो बोला कि वह इंदौर पुलिस कितनी अलर्ट है यह पता कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कल इंदौर के चार-पांच टीआई को किसी ने फोन किया और बोला कि सीपी देउस्कर बोल रहा हूं। किसी को कहा कि वे थाने आ रहे हैं तो किसी को कोई झूठी घटना बता दी। जब सीपी थाने नहीं पहुंचे तो चंदननगर टीआई मनीष मिश्रा ने उनसे संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया। नंबर की जांच की तो पता चला कि फोन करने वाले की लोकेशन भोपाल की है।


बाद में पता चला कि कुछ और टीआई को भी ऐसे फोन आए हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम को इसमें लगाया गया। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लोकेशन के आधार पर ईश्वरनगर भोपाल से ओम सोनी (23) को पकड़ा गया है। वह 12वीं पास है और कोई कोर्स करने भोपाल आया है। वह मूल रूप से छिंदवाड़ा का निवासी है। उससे पूछताछ की गई तो बोला कि इंदौर पुलिस कितनी अलर्ट है इसकी जांच कर रहा था, इसलिए फोन लगाए थे। लेकिन पुलिस को शंका है कि वह चेक कर रहा था कि पुलिस उसका पता लगा पाती है या नहीं। हो सकता है कि वह पुलिस कमिश्नर के नाम पर ठगी की योजना बना रहा हो। ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आई हैं। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

हत्या के बाद दहशत, गैंगस्टर सलमान लाला गैंग के 11 सदस्यों पर एफआईआर, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

Mon Sep 4 , 2023
इंदौर (Indore)। कबूतरखाना क्षेत्र में कल रात तोडफ़ोड़ और एक एमआर की हत्या के बाद दहशत का माहौल है। आज सुबह भी पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा था। दुकानें नहीं खुलीं। मृतक के परिजन भी खौफजदा हंै। पुलिस ने सलमान लाला गैंग के 11 सदस्यों पर हत्या का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सहित […]