इंदौर न्यूज़ (Indore News)

धानीघाटी में इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेरों में घुसकर कंजरों को घेरा

  • वाहन चोरी, डकैती और लूट की कई वारदातों का होगा खुलासा

इंदौर। रात को इंदौर पुलिस ने कंजरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action against Kanjars) करते हुए उनकी घेराबंदी की और पकड़ा। बताया जा रहा है कि इंदौर में आकर वारदात करने वाले कई कंजर पुलिस के हाथ लगे हैं, जिन्हें इंदौर लाया गया है। आरोपियों से लूट, चोरी और डकैती का माल भी जब्त हुआ है।

न क्रमांक 2 के एडीसीपी राजेश व्यास (ADCP Rajesh Vyas) सहित करीब 7 थाना प्रभारी, 3 एसीपी और उनके साथ 50 से ज्यादा पुलिस का बल हथियारों से लैस होकर देवास जिले की धानी घाटी (Dhani Valley) में दबिश देने पहुंचा। पुलिस ने पहले तो कंजरों को उनके डेरों में घेर लिया। हालांकि कंजरों ने पुलिस का सामना भी किया। महिलाएं पुलिस के सामने आ गईं, लेकिन महिला पुलिस बल की सख्ती के चलते वे टिक नहीं पाईं। पुलिस ने यहां से लूट और डकैती में शामिल कई कंजरों को गिरफ्तार किया।


चोरी की कई मोटरसाइकिलें जब्त (motorcycles seized) की। टीम सभी को लेकर इंदौर पहुंच चुकी है। जल्द ही इनसे पूछताछ कर पुलिस सभी आरोपियों के बारे में औपचारिक खुलासा करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंजरों के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई में से एक है। इससे पहले इंदौर पुलिस (Indore Police) देवास के आसपास के कंजरों के डेरों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन ज्यादातर बार कंजरों ने पुलिस पर जवाबी हमला किया, जिसके चलते इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ भारी पुलिस बल लेकर निकली और योजनाबद्ध तरीके से कंजरों को घेर लिया।

कुछ नामी कंजर, जिन पर इनाम भी घोषित है, को भी पकडऩे में पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर यहां दबिश देने पहुंची थी। मुखबिर ने पूरे इलाके के बारे में पुलिस को पहले अवगत करा दिया था।

Share:

Next Post

स्वच्छता का छक्का लगाने के लिए निगम का अमला मुस्तैद, लाखों पन्नों के डाक्यूमेंट आधी रात तक भारत सरकार को किए अपलोड

Sun Feb 27 , 2022
इन्दौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) को लेकर नगर निगम का अमला एक बार फिर से तैयारियों में जुट गया है और मैदानी तैयारियों के साथ-साथ पिछले 15 दिनों से निगम का अमला लाखों पन्नों का डाक्यूमेंट (page of document) तैयार करने में जुटा था। इसकी अंतिम तैयारी कल दोपहर 11 बजे से शुरू हुई, जो […]