इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : बारिश में लाइनें बिछाने की याद आई, सड़कें खोदी, दिनभर हुआ यातायात जाम

  • कमाल के अधिकारी हैं नगर निगम के
  • नंदलालपुरा, कबूतरखाना, गौतमपुरा, पंढरीनाथ, आड़ा बाजार और जवाहर मार्ग पर यातायात बंद किया

इन्दौर। पिछले एक साल से हरसिद्धि में बनी पानी की नई टंकी का काम पूरा हो चुका है और अब बारिश के दौरान निगम को उसके लिए मध्य क्षेत्र के इलाकों में सप्लाय लाइन बिछाने की याद आई। पिछले दो दिनों से शहर के मुख्य मार्ग जवाहर मार्ग, आड़ा बाजार, राजबाड़ा, गौतमपुरा, पंढरीनाथ, नंदलालपुरा, कबूतरखाना में नई लाइन बिछाने के लिए खुदाई के कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते कल आड़ा बाजार, पंढरीनाथ के कई हिस्से बंद कर दिए गए थे, जिसके कारण कल दिनभर कई जगह जाम की स्थिति बनती रही।
नर्मदा की सप्लाय लाइनें बिछाने का काम नगर निगम द्वारा कई क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान ही बड़े पैमाने पर कर लिया गया था। निगम ने एलएनटी और रामकी कंपनी को सप्लाय लाइनें बिछाने का जिम्मा सौंप रखा है और कंपनी की धीमी गति के कारण कई क्षेत्रों में लाइन बिछाने के काम आधे अधूरे पड़े हैं, जबकि पानी की टंकियां बनकर तैयार हैं। हरसिद्धि में बनी पानी की टंकी के लिए अब बारिश के दौरान मध्यक्षेत्र के इलाकों में सप्लाय लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है, जिसके चलते दो दिन से मध्य क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का कबाड़ा हो रहा है। कल हरसिद्धि झोन से लेकर पंढरीनाथ, आड़ा बाजार, जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा, कबूतरखाना, गौतमपुरा क्षेत्र में सड़कों की खुदाई की गई और लाइन बिछाने के काम शुरू किए गए। अधिकारियों का कहना है कि पहले वर्षों पुरानी नर्मदा की सप्लाय लाइनें थीं, इनके स्थान पर नई टंकी की लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है, ताकि उक्त क्षेत्रो में पानी की दिक्कत दूर की जा सके।



इस कारण बनी जाम की नौबत
नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यातायात व्यवस्था का कबाड़ा हो गया है। जवाहर मार्ग से होते हुए पंढरीनाथ और हरसिद्धि इलाके में जाने वाले वाहन चालकों को अब उक्त क्षेत्रों के बजाए सीधे यशवंत रोड से मच्छीबाजार होते हुए जाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कबूतरखाना, गौतमपुरा, आड़ा बाजार, जवाहर मार्ग पर भी कई जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए जाने से वाहन चालक आसपास की गलियों से जैसे-तैसे गुजर रहे हैं। कल दिनभर वहां अलग-अलग हिस्सों में जाम की नौबत बनती रही और शाम को पंढरीनाथ पुलिसकर्मियों ने मैदान संभालकर यातायात सुधारा।

चार-पांच दिन और चलेगा काम
निगम अधिकारियों के मुताबिक कई क्षेत्रों में नई टंकी की सप्लाय लाइनें बिछाने का काम चल रहा है और कुछ हिस्सों में लाइनों का काम पूरा कर लिया है, लेकिन अभी अधिकांश हिस्सों में लाइन बिछाने का काम बाकी है और यह कार्य चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा।


Share:

Next Post

Anushka Sharma को सोने नहीं दे रहा 'बचपन का प्यार'? इंस्टाग्राम पर बताई तकलीफ

Thu Jul 29 , 2021
मुंबई।इस गाने को तमाम अलग-अलग तरह से लोगों ने मिक्स किया है जिन पर अब खूब सारे वीडियो भी बनाए जा रहे हैं. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि इससे अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को क्या लेना देना है, तो आपको कि हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मीम शेयर […]