इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Indore Road Accident: छात्रों की कार खड़े टैंकर में जा घुसी, 6 की मौत

इंदौर। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra – Bombay National highway) पर सोमवार देर रात करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। देवास की ओर से आ रही कार (MP-09/WC-4736) खड़े पेट्रोल के खाली टैंकर से जा भिड़ी (Indore Car Accident)। यह घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के सामने की है।कार में सवार सभी छात्र थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वही कर मे सवार दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा मे कार के परखच्चे उड़ गए और शवों की हालत भी क्षत-विक्षत हो गई। पुलिस को शवों को कार से बाहर निकालने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

Also Read: Indore Car Accident : 6 मृत दोस्त में कोई डॉक्टर, इंजीनियर तो कोई बॅचलर डिग्रीधारी

मृतकों के नाम अजय पवार (भाग्यश्री कालोनी), सूरज बैरागी (मालवीय नगर), छोटू रघुवंशी (मालवीय नगर), सुमित अमरसिंह (भाग्यश्री कालोनी), सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट (भाग्यश्री कॉलोनी) और गोलू पिता विष्णु बैरागी बताए जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि सोनू जाट रूस से MBBS कर रहा था, जान गंवाने वाले बाकी युवक भी छात्र (Students) ही थे

मरने वाले सभी युवक छात्र
कार मे फसे शवों को बाहर निकालने वाले आरक्षक सुरेंद्र यादव ने बताया कि सभी छात्र देवास बाईपास (Bypass) स्थित ढाबे से खाना खाकर कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। वे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (Swift Car) तलावली चांदा इलाके में देवास से इंदौर की ओर जाते समय हादसे का शिकार हो गए। वे पेट्रोल पंप (Pertol Pump) के बाहर खड़े टैंकर के पिछले हिस्से में घुस गए। यह बहुत जोरदार भिड़ंत थी। सभी शवों को MY अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

Share:

Next Post

देश में शुरू हुई 'Tree Ambulance' सेवा, एक अनूठी पहल

Tue Feb 23 , 2021
अमृतसर (पंजाब) । आपने इंसानों और जानवरों के अस्पतालों (Hospital) और एंबुलेंस (Ambulance) के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन आज आपको हम एक अनोखे अस्पताल और एंबुलेंस के बारे में बताएंगे। यह अस्पताल अपने आप में नायाब है और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा भी देता है। दरअसल, यह अनोखा अस्पताल पंजाब के अमृतसर […]