इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की सीट बनी भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न, कल सीएम 8 घंटे तक करेंगे प्रचार

आज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खंडवा से आकर साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे इंदौर में
इन्दौर।  इंदौर की महापौर सीट (Mayor seat) भाजपा ( BJP) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। अंतिम दो दिन प्रचार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शहर में घूमकर प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री तो कल 8 घंटे तक शहर में  लगातार 9 से 10 सभाएं लेंगे। एक-एक सभा में 3 से 5 वार्डों के लोगों को शामिल किया जाएगा। वहीं शर्मा आज युवा मोर्चा की बाइक रैली में भाग लेंगे।


कल रात को 3 बजे तक भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक पार्टी कार्यालय (Party Office) पर चलती रही और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाता रहा। अभी तक जो कार्यक्रम फाइनल हुआ है, उसके अनुसार सुबह 9 बजे ही वे पंचम की फेल में एक कार्यकर्ता के घर चाय पीने जाएंगे। यहीं से उनका प्रचार शुरू हो जाएगगा। इसके बाद वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में पहुंचेंगे। यहीं सांवेर विधानसभा का एक वार्ड है, यह सीट खतरे में हैं। यहां मुख्यमंत्री सभा ले सकते हैं। इसके बाद वे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5, 3, राऊ, 4 और 1 नंबर में भी जाएंगे। इसके बाद देपालपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड गांधीनगर मे ंभी सभा लेंगे और फिर वहां से सीधे एयरपोर्ट (Airport) पहुंच जाएंगे। कुल 8 घंटे तक वे प्रचार करेंगे। सभास्थल तक पहुंचने के समय के बीच जो दूरी होगी वह रोड शो के रूप में तय की जाएगी। वहीं आज शाम प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पंवार (Vaibhav Panwar) की मौजूदगी में युवा मोर्चा राजमोहल्ला (Rajmohalla) से एक बड़ी बाइक रैली आयोजित कर रहा है।

Share:

Next Post

लॉ फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में 6 महीने की देरी, अब असमंजस

Sun Jul 3 , 2022
इन्दौर। कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों को परीक्षा (Exam)का इंतजार ( Waiting) बना हुआ है। फर्स्ट सेमेस्टर (first semester) की परीक्षा में 6 महीने लेतलाली चल रही है। अभी परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से 7000 छात्र परेशान हो रहे हैं। बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी और एलएलबी (BA LLB, BCom LLB and […]