इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर : आश्रम की बच्ची की संदिग्ध मौत

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station Area) के चिकित्सक नगर (Doctor Nagar) स्थित मात्रछाया सेवा भारती आश्रम (Matrachaya Seva Bharti Ashram) में कल रात एक तीन माह की बच्ची की तेज बुखार आने के कारण मौत हो गई।


लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि कोई अज्ञात महिला बच्ची को जन्म देने के बाद लावारिस छोड़ गई थी, जिसे बाद में इस आश्रम में रखा गया था और तभी से यहां बच्ची का लालन-पालन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आश्रम में ही डॉक्टर ने चेकअप भी किया था। रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई और जब तक अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया। एमवाय में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व बच्ची को आश्रम में लाया गया था। कल अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। आश्रम के कर्ताधर्ताओं से भी पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

18 माह में उज्जैन को 284 करोड़ के भव्य यूनिटी मॉल की भी मिल जाएगी सौगात

Fri Oct 6 , 2023
अत्याधुनिक अन्न क्षेत्र के साथ द्वितीय चरण के लोकार्पण और भूमिपूजन इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन किए। 242 करोड़ के कार्य तो पूरे हो चुके हैं। वहीं भव्य अन्न क्षेत्र को भी शुरू कर दिया गया, तो भक्त निवास के साथ 284 करोड़ […]