इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : शादी में बिजली का तार टूटकर घोड़ाबग्घी पर गिरा, 2 घोडिय़ों की मौके पर मौत

मंगल में अमंगल … बड़ा हादसा टला
अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दिए
इंदौर।  कल लगभग 4 बजे बड़ा हादसा (Accident) होते-होते टल गया, जब दूल्हे का बाना निकलने के पहले घोड़ाबग्घी (horse carriage) के ऊपर अचानक बिजली (electricity) का तार टूटकर गिर गया। करंट (current) की चपेट में आने से जहां बग्घी की दोनों घोडिय़ों (horses)  की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घोड़ाबग्घी (horse carriage)  पर सवार एक व्यक्ति उछलकर जमीन पर जा गिरा, जिससे उसके हाथ में चोट आई है। ग्रामीण क्षेत्र (rural area) विद्युत कार्यपालन यंत्री ने इस घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं।


मांगलिक आयोजनों के लिए घोड़ाबग्घी (horse carriage)  किराए पर देने वाले इंदौर निवासी विमल राठौर ने बताया कि इंदौर से लगभग 18 किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र (Khudel police station area) की सीमा में हशाखेड़ी गांव (Hasakhedi village) में शाकिर के परिवार ने शादी के लिए उनकी घोड़ाबग्घी के किराए पर बुक की थी। ऑर्डर के मुताबिक आज घोड़ाबग्गी को वहां भेजा गया था। घोड़ाबग्घी शादी वाले घर के पास खड़ी हुई थी। उधर दूल्हे का बाना निकालने की तैयारियां चल रही थीं कि अचानक बिजली का तार (electric wire) टूटकर घोड़ाबग्घी (horse carriage)  के ऊपर गिर पड़ा, जिसके करंट की चपेट में बग्घी में लगी दोनों सफेद घोडिय़ां आ गईं। उन्होंने तड़प-तड़पकर कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए थी। इसके अलावा बग्घी में सवार व्यक्ति करंट लगने के दौरान घोडिय़ों के उछलने से जमीन पर जा गिरा, जिसे गांव वाले तत्काल पास के अस्पताल (hospital) ले गए। डॉक्टरों ने उसके हाथ में फ्रैक्चर (fracture) बताया है।


…तो विद्युत कंपनी मुआवजा देगी
ग्रामीण विद्युत कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने, बिजली का तार टूटने की घटना संबंधित जांच के आदेश दिए हैं। यदि विद्युत कंपनी (electric company) की लापरवाही साबित हुई तो बग्घी मालिक को घोडिय़ों (horses) की मौत से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

Share:

Next Post

95 फीसदी छात्र दे रहे परीक्षा, मार्च के आखिर तक रिजल्ट

Sun Jan 23 , 2022
परीक्षा को लेकर खूब हुआ था हो-हल्ला इंदौर। यूनिवर्सिटी की परीक्षा (university exam) को लेकर 2 महीने से हो-हल्ला चल रहा था। 4 दिन पहले परीक्षा शुरू हुई और यूनिवर्सिटी की ओर से दावा किया गया कि परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं, यानी ऑफलाइन परीक्षा (offline exam) का विरोध […]