इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मालवा-निमाड़ के 33.58 लाख उपभोक्ताओं को मिली, 1 रुपए यूनिट बिजली

  • माह में 150 यूनिट तक खपत पर सस्ती बिजली की पात्रता

इंदौर। राज्य शासन (state government) की गृह ज्योति योजना से एक माह के दौरान 33.58 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रुपए यूनिट (Unit) की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को लगभग 135 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP West Zone Electricity Distribution Company) के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Amit Tomar) ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गृह ज्योति (home light), यानी सस्ती बिजली योजना का नियमानुसार प्रभावी क्रियान्वयन कर लाखों उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले तीस दिनों के दौरान इस योजना से 33 लाख 58 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। प्रत्येक उपभोक्ता को 300 से लेकर 504 रुपए की सब्सिडी (subsidy) प्रदान दी गई है।


कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को 135 करोड़ रुपए के लगभग सब्सिडी मुहैया (Subsidy provided) कराई गई है। इन 33.58 लाख उपभोक्ताओं के एक माह के दौरान बिल 100 से लेकर 400 रुपए तक आए हैं। तोमर ने बताया कि 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में लगभग साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिलों में भी दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। अन्य जिले में भी एक लाख से पौने दो लाख उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार एक रुपए यूनिट की दर से 100 यूनिट तक बिजली प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में दैनिक 5 यूनिट खपत की पात्रता आती है। तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है।

Share:

Next Post

INDORE : शादी में बिजली का तार टूटकर घोड़ाबग्घी पर गिरा, 2 घोडिय़ों की मौके पर मौत

Sun Jan 23 , 2022
मंगल में अमंगल … बड़ा हादसा टला अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दिए इंदौर।  कल लगभग 4 बजे बड़ा हादसा (Accident) होते-होते टल गया, जब दूल्हे का बाना निकलने के पहले घोड़ाबग्घी (horse carriage) के ऊपर अचानक बिजली (electricity) का तार टूटकर गिर गया। करंट (current) की चपेट में आने से जहां बग्घी […]