इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : खुद की परमिशन से चालू कर लिया अहाता

इंदौर। शहर में शराब दुकानें (Liquor Shops) तो खुल गईं, लेकिन अहातों को खोलने को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। एक अहाता संचालक ने खुद की मर्जी से अहाता चालू कर लिया।


फूटी कोटी चौराहे (Footi Kothi Crossroads) से द्वारकापुरी की ओर जाने वाले रास्ते में अंग्रेजी शराब (English Liquor Shops) की दुकान है। इसी के पास यह अहाता है। प्रशासन की परमिशन के बगैर चल रहे शहर के एकमात्र अहाते में शराबी सोशल डिस्टेंस और संक्रमण से बिना डरे शराब के पैग छलका रहे हैं। मुख्य द्वार से ही बेधडक़ शराब पीने वालों की इंट्री हो रही है। यह अहाता द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस की गाडिय़ां भी अहाते को नजरअंदाज कर गुजर जाती हैं। यहां रात को पुलिस का चैकिंग पाईट भी लगता है।

Share:

Next Post

पहले से और भी सस्‍ता हुआ Samsung Galaxy F62 फोन, जानें कीमत, ऑफर व फीचर्स

Wed Jun 16 , 2021
आप भी कम कीमत में बेहतर स्‍मार्टफोन खरीने का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग सेविंग डेज़ (Big saving days) सेल का आज (16 जून) आखिरी दिन है। इस सेल में हर रेंज के स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा […]