इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर : 30 फीट ऊंचे नींबू के इस पेड़ की खूब हो रही चर्चा, फुटबॉल से भी बड़ा है नींबू का साइज

इंदौर । इंदौर (Indore) में इस वक्त एक पेड़ की चर्चा जोरों पर है. क्योंकि इस पेड़ में लगने वाले फल की मांग छठ पूजा में बढ़ जाती है और यह पेड़ मात्र इंदौर में एक ही है. दरअसल यह पेड़ नींबू (Lemon) का है जो कि सबसे जुदा है. यह पेड़ इंदौर के वीणा नगर में है. यह पेड़ करीब 20 साल पुराना बताया जा रहा है. इस पेड़ की खासियत यह है कि इस पेड़ पर लगने वाले नींबू का आकार फुटबॉल (Football) के साइज से भी बड़ा हो जाता है.

सामान्यत नींबू का साइज 2 से 3 इंच का होता है लेकिन इसके फल का वजन ही 3 से 5 किला को हो जाता है. जो शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कई लोग आते-जाते इसके वीडियो बनाते और फोटो लेते हैं. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते हैं.

वहीं पेड़ की मालिक संजू शर्मा (Sanju Sharma) ने बताया कि यह नींबू का बीज को 20 साल पहले उनकी दादीसास बिहार से लेकर इंदौर आई थीं. फिर नींबू के बीज को लगाया गया आज एक पेड़ बन गया है. यह नींबू को बिहार में गागर नींबू के नाम से जाना जाता है. बिहार में तो यह पेड़ में एक ही बार साल में फल देता है लेकिन इस पेड़ की खासियत यह भी है कि इंदौर में यह एक ऐसा मात्र पेड़ है जो साल में दो बार फल देता है.


यह गागर नींबू बिहार में पाए जाने नींबू है जो कि उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी प्रचलित है. अमूमन नींबू का पेड़ 5 फीट और 10 फीट होता है. लेकिन गागर नींबू के पेड़ की ऊंचाई करीब 30 फीट है. इसमें इतने बड़े-बड़े नींबू लगते हैं, जिन्हें देखकर लोग रुक जाते हैं. यह नींबू तरबूज (watermelon) के बराबर तक हो जाता है.

वहीं संजू शर्मा ने बताया कि गागर नींबू की जरूरत उत्तर प्रदेश और बिहार (Uttar Pradesh and Bihar) में छठ पूजा के दौरान पड़ती है. यही कारण है कि छठ के समय इस नींबू की मांग बढ़ जाती है और छठ पूजा को मनाने वाले इस नींबू को खरीदने के लिए भी दूर दूर से आते है. लेकिन इसे हमारे द्वारा बेचा नहीं जाता है मिलने वालों को हम ऐसे ही यह नींबू को दे देते है क्योंकि इसे पूजा में लिया जाता है.

पीलिया के इलाज के लिए भी शहरभर से लोग आते हैं उनका कहना होता है कि इस गागर नींबू से पीलिया ठीक हो जाता है. हालांकि इस नींबू का स्वाद कुछ इस प्रकार का होता है कि इसे सीधे खाना कठिन होता है. बेकरी उत्पादों में भी इसके पाउडर का उपयोग किया जाता है.

बता दें कि मालवा व निमाड़ में भी एक किस्म गोदढ़ा नींबू की है जो की संतरे के आकार का होता है लेकिन यह गागर नींबू है जो फुटबाल व तरबूज के आकार का होता है जिससे इस नींबू की चर्चा पूरे इंदौर शहर में है.

Share:

Next Post

एक नवम्‍बर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Mon Oct 31 , 2022
नई दिल्ली । अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है और कल से नया महीना शुरू होगा. ऐसे में हर महीने की तरह नवंबर (november) की शुरुआत में भी कई अहम बदलाव (Big Changes) होने जा रहे हैं, जो न केवल आपकी जेब पर असर डालेंगे, बल्कि आपकी जिंदगी को भी प्रभावित करेंगे. महीने […]