इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर यातायात पुलिस की सख्ती शुरू, चार पहिया को गलती पर भरने पड़े 8,500 रुपये

इंदौर। त्योहारों के बाद एक बार फिर यातायात पुलिस की सख्ती सड़कों पर नजर आने लगी है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने एक बार फिर तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। आज लव कुश चौराहा पर सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) ने रेड लाइट उल्लंघन पर एक कार चालक को रोका, तो उसे पुराने आरएलवीडी सहित नई गलती के लिए 8500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।[rlpost]

आज सुबह लवकुश चौराहा पर यातायात प्रबंधन के दौरान चौराहे पर कार क्रमांक MP09-CU-9370 के चालक द्वारा रेड लाइट का उल्लंघन करने पर रोका गया। यातायात प्रबंधन केंद्र से पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई, तो पाया कि उक्त वाहन चालक द्वारा पूर्व में भी 17 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन चालक द्वारा नई लापरवाही पर कुल 8,500 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि मौके पर जमा करवाई गई।

कल भी सत्य साईं चौराहे पर यातायात प्रबंधन का काम कर रहे सूबेदार अमित कुमार यादव ने एक कार चालक को संकेत उल्लंघन पर रोका था। कार चालक नहीं रुका तो 1 किलोमीटर पीछा कर उससे गलती पर 3500 रुपए का जुर्माना भरवाया था। वहीं, एक बाइक चालक को भी गलती करने पर 3500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा था।

Share:

Next Post

भाजपा नेता ने महिलाओं को दी त्रिशूल रखने की सलाह, आखिर क्‍या है इसकी वजह?

Thu Nov 3 , 2022
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता ने ऐसा बयान दिया है, जिससे प्रदेश में नया विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी नेता ने यह कह कर बखेड़ा खड़ा दिया कि महिलाओं को अपने घर में त्रिशूल रखना चाहिए. बीजेपी नेता का कहना था कि घर में त्रिशूल रखने से महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी. भाजपा नेता […]