इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर मात देगा पेरिस को

सयाजी, विजय नगर, रेडिसन से लेकर मधुमिलन, रीगल, कलेक्ट्रेट के चौराहों के साथ सराफा और चौपाटी सजेगी
इंदौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) ने पूरे शहर की ही कायापलट (Transformation) प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) और इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) के मद्देनजर कर दी है। शहर के कई चौराहे तो पहचान में ही नहीं आएंगे। वहां पर इतनी खूबसूरत डेकोरेटिव लाइट (Decorative Light)  लगाई जा रही है। सभी दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की गई है, तो सभी डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट भी सुधार दिए हैं। एमआर-10 के पास बायपास से लगी निजी जमीन पर प्राधिकरण एक अस्थायी हेलीपेड का निर्माण भी कर रहा है, ताकि वीवीआईपी के अलावा किसी बड़े उद्यमी का हेलीकॉप्टर उतर सके। मधुमिलन, रीगल, सयाजी से लेकर कलेक्ट्रेट सहित प्रमुख चौराहों के साथ-साथ सराफा को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर के अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर भी इसी तरह की सजावट की जा रही है।


इंदौर (Indore) को इस तरह सजाया-संवारा जा रहा है कि वह पेरिस (Paris)  को मात देता नजर आएगा। जिस तरह विदेशों में आकर्षक लाइटें नजर आती हैं और चौराहे और सडक़ें जगमगाते हैं, उसी तरह का नजारा प्रवासी सम्मेलन और समिट के अवसर पर इंदौर के नागरिकों को भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते शहरवासी भी खुश हैं। नगर निगम ने सभी सडक़ों पर पेचवर्क से लेकर फुटपाथों पर पेवर ब्लॉक लगा दिए और सारे डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट पर पौधे रोपे गए और अन्य प्रजातियों के भी तैयार पौधे नर्सरियों से मंगवाकर लगवाए गए हैं।

इतना ही नहीं, शहरभर में 2 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक की वॉल पेंटिंग भी की गई। बायपास और रिंग रोड के ओवरब्रिजों के साथ-साथ सेंट्रल जेल की दीवार, पानी की टंकियों से लेकर एयरपोर्ट से ब्रिलियंट तक ये पेंटिंग नजर आती है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर भी योजना 113 में बने उद्यान में लगभग 3 हजार से अधिक प्रवासियों से पौधारोपण करवाया जाएगा और उनके नाम की पट्टिका भी लगेगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक पूरे शहर की साज-सज्जा और लाइटिंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी स्ट्रीट लाइटें जहां चालू करवा दी हैं, तो प्रमुख चौराहों पर डेकोरेटिव लाइट लगवाई जा रही है।

इनमें रेडिसन चौराहा, सयाजी चौराहा, विजय नगर से लेकर मधुमिलन, रीगल, कलेक्ट्रेट सहित अन्य चौराहे शामिल हैं, वहीं सराफा में भी आकर्षक लाइटिंग के साथ कालीन बिछाया जाएगा। जिस तरह का माहौल दीपावली के अवसर पर रहता है, उसी तरह शहरभर में प्रमुख इमारतों, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रोशनी भी होगी, वहीं शहरभर के फुटपाथ, डिवाइडर और पुलों और कामन वॉल पर आकर्षक पेंटिंग बनाने का काम लगातार किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता को लेकर भी विशेष तैयारियां की जा रही है। शहर में आकर्षक पौधे भी लगाए जा रहे हैं, वहीं ऐतिहासिक इमारतों पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है।

Share:

Next Post

कोरोना की नई लहर के बीच चौथे टीके की डिमांड, आईएमए ने बताई डबल बूस्टर की जरूरत

Tue Dec 27 , 2022
नई दिल्‍ली । चीन (China), जापान (Japan), दक्षिण कोरिया (South Korea) और थाईलैंड (Thailand) समेत कई देशों में कोरोना (Corona) को लेकर नए सिरे से मचे हड़कंप के बीच भारत (India) में भी नई लहर की आशंका है। केंद्र सरकार (central government) इसे रोकने के लिए कमर कस चुकी है। लगातार बैठकों का दौर जारी […]