इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 नंबर में एक और ‘गोलू शुक्ला’ खड़ा हो गया था, नाम वापसी हो गई

एक जैसे नाम को लेकर बना दिया था माहौल, भाजपा ने बिठाया

इंदौर। तीन नंबर विधानसभा में गोलू शुक्ला (Golu Shukla) ने नाम वापसी कर ली… नहीं-नहीं, ये भाजपा के प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला नहीं हंै, बल्कि द्वारकापुरी निवासी पंकज गोलू शुक्ला हैं, जिन्होंने तीन नंबर से अपना नामांकन भर दिया था। कल उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।


हालांकि चुनावी रणनीति के तहत इस प्रकार से उम्मीदवार खड़े किए जाते हैं। भाजपा की प्रशासनिक समिति के मनोहर मेहता ने बताया कि कल द्वारकापुरी निवासी पंकज शुक्ला ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। उन्होंने बैलेट में अपना नाम पंकज गोलू शुक्ला के नाम से लिखने के लिए भी नामांकन पत्र में जानकारी दी थी। मेहता ने बताया कि कल उन्हें पार्टी ने बिठा दिया है और अब केवल भाजपा प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला ही चुनावी मैदान में हैं।

Share:

Next Post

‘मुझे बच्चा पैदा करना है, पति को जमानत दीजिए’, महिला ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

Thu Nov 2 , 2023
जबलपुर: कोर्ट में कई बार बेहद अजीबो-गरीब याचिकाएं दाखिल की जाती हैं. ऐसी ही एक याचिका के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर यकीनन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. जहां एक महिला (Women) ने बच्चा पैदा (born a child) करने के लिए कोर्ट में याचिका देकर अपने पति को […]