इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सौर ऊर्जा में नई पहचान बनाएगा इंदौर

  • 1 साल में 10 गुना सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की तैयारी
  • दिल्ली, भोपाल और इंदौर में गंभीरता से प्रयास प्रारंभ

इंदौर कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। स्मार्ट शहर इंदौर में सौर ऊर्जा उत्पादन को मौजूदा स्थिति में 1 वर्ष में ही 10 गुना बढ़ाने के प्रयास प्रारंभ हो गए हैं। इंदौर ने सातवां स्मार्ट सिटी – क्लीन सिटी पुरस्कार जीता है, इसके बाद दिल्ली भोपाल और इंदौर से नवीन ऊर्जा सौर ऊर्जा की योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो गया है। उच्च पदस्थ अधिकारियों के अनुसार शहर को स्वच्छ,हवा स्वच्छ, जल और हरियाली के साथ सौर ऊर्जा में नई पहचान दिलाई जाएगी

इंदौर शहरी क्षेत्र में तकरीबन 7000 स्थान पर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा हो रही है। अब इसे आगामी कुछ महीनों में ही 10 गुना करने के प्रयास प्रारंभ हो गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं इंदौर के अधिकारियों के बीच वीडियो कांफ्रेंस स भी हो चुकी है। प्रारंभिक रूप में यह भी सर्वे किया जा रहा है कि कम से काम उन 200 कॉलोनी में एक सप्ताह के भीतर सूची तैयार की जा रही है, जहां रहवासी इस ओर सबसे ज्यादा तैयार हो सकते हैं, क्योंकि सौर ऊर्जा उत्पादन में किसी भी शहर या बिजली उपभोक्ता को अपनी प्रॉपर्टी को कुछ अंश उपकरण लगाने मे एंगेज करना पड़ता है ।


अधिकारियों के अनुसार अगले 15 दिनों में यह तय हो जाएगा कि सौर ऊर्जा के लिए दी जाने वाली 20 से 30 फिसदी सब्सिडी के लिए इस महा अभियान के लिए कितने प्रतिशत और आगे बढ़ाया जाए। यह सब्सीडी 50 फीसदी भी हो सकती है। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, नवीन ऊर्जा मंत्रालय, मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग एवं नवीनकरण ऊर्जा विभाग के साथ ही मध्य प्रदेश नगरी प्रशासन विभाग भी इस दिशा में थोड़ी-थोड़ी सब्सिडी मिलाकर कुल 50 फीसदी तक सब्सिडी उपलब्ध करा सकते हैं और इस विशाल महाभियान में अपनी महती भूमिका अदा कर सकते हैं । यदि ऐसा हुआ तो इंदौर शहर में वर्तमान में जहां प्रति माह चार से पांच करोड रुपए की बिजली सौर ऊर्जा से बनती है वह अभियान के बाद 35 से 40 करोड रुपए प्रति माह की बिजली इंदौर शहर से बनने लगेगी प्रारंभिक प्रस्ताव के अनुसार घरेलू, गैर घरेलू , औद्योगिक और शासकीय सभी प्रकार के परिसरों को महाभियान में चुना जाएगा।

एक सप्ताह में विस्तृत जानकारी सभी के सामने आएगी
इंदौर शहर हमेशा से ही नवाचार में आगे रहा है सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई पहचान और नवाचार करने के लिए सभी विभागों से विमर्श हो रहा है एक सप्ताह में योजना पर अमल करने की विस्तृत जानकारी सभी के सामने आएगी।
संजय दुबे, प्रमुख सचिव ऊर्जा, मध्य प्रदेश

Share:

Next Post

15 साल की बेटी का रचाया ब्याह, दूल्हे सहित सास-ससुर, माता-पिता पर दर्ज हुआ प्रकरण

Sun Jan 14 , 2024
मेरी बेटी जब मर्जी तब ब्याहू, सरकार को उससे क्या…. इन्दौर। मेरी बेटी है… जब मर्जी उसकी शादी करूं…किसी को उससे क्या लेना देना… सरकार कौन होती है… मुझे रोकने वाली… पुलिस से मैं निपट लूंगा। नवम्बर माह में गुपचुप तरीके से 15 साल की नाबालिग का विवाह रचाने वाले पिता ने सहयोग करने की […]