इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर को मिलेंगे Vaccine के 26 लाख डोज


– केन्द्र के निर्देश पर वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू
इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कुछ ही हफ्तों में कोरोना वैक्सीन (Vaccine) मिलने की जानकारी दी है। सबसे पहले एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स को ये वैक्सीन लगाई जाएगी। इंदौर संभाग और उसके जिलों में भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। केन्द्र सरकार से 26 लाख सीरिंज वैक्सीनेशन के लिए मिल रही है। यानी इतने डोज तो लगेंगे ही। 30 हजार हेल्थ वर्कर्स की सूची इंदौर से केन्द्र को भेजी जा चुकी है।
अग्निबाण ने कल ही खुलासा किया था कि इंदौर एयरपोर्ट ( Airport)पर बने कार्गो का इस्तेमाल कोरोना वैक्सीन स्टोरेज के लिए किया जा सकता है, जिसके लिए उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। इसी तरह अब संभाग में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारी भी केन्द्र और राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। संभागीय संचालक डॉ. अशोक डागरिया के मुताबिक इंदौर जिले को ही 26 लाख सीरिंज पहली खेप में मिल रही हैं। वहीं 80 से अधिक स्टोरेज (Storage) की व्यवस्था भी है, जिसमें डीप फ्रीजर, आइसलाइंड रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर में एक बड़ा जो सेंट्रल स्टोर है उसकी क्षमता भी 32 हजार 500 लीटर की है। यानी लाखों वैक्सीन रखी जा सकती हैं। कोल्ड चेन सिस्टम के साथ ही 12 फोकल पाइंट भी हैं, जिनमें से 5 तो इंदौर जिले में ही हैं, वहीं 4 खंडवा और 1-1 खरगोन-बड़वानी और आलीराजपुर जिले में मौजूद है। यह पूरा सिस्टम पोलियो और अन्य वैक्सीनेशन के लिए पहले से ही तैयार है। इसे अब कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी सरकारी-निजी चिकित्सकों, नर्स, मेडिकल स्टाफ की सूची तैयार कर भिजवाई है। ऐसे कोरोना वॉरियर्स की संख्या लगभग 30 हजार है, जिन्हें पहले वैक्सीन मिलेगी।

Share:

Next Post

चुनावी चंदा बचा रहा है चाय-किराना व्यापारियों को

Sat Dec 5 , 2020
प्रेस कॉम्प्लेक्स के लिए अलग नियम… लोकायुक्त से लेकर अदालतों में भी गोलमोल जवाब इंदौर। प्राधिकरण ने एक ओर तो प्रेस काम्प्लेक्स के भूखंड धारियों के लिए जब्ती से लेकर भवनों में कब्जे तक के नोटिस दे डाले,वहीं कल चाय-किराना व्यापारियों को व्ययन नियम की शर्तों के तहत लीज उल्लंघन के मामले में राहत देने […]