इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के रक्तदान वीरों ने अपना खून देकर 43 हजार 822 मरीजों की जान बचाई

  • एमवायएच ब्लड बैंक ने 365 दिन में 246 रक्तदान शिविर लगाए
  • ब्लड बैंक का 12 माह में रिकार्ड ब्लड कलेक्शन

इंदौर। साफ-सफाई में नंबर वन इंदौर शहर रक्तदान में भी नंबर वन बनने की राह पर चल पड़ा है। पिछले 12 माह में रक्तदान वीरों ने अपना खून देकर 43 हजार 822 मरीजों को नई जिंदगी दी है। एमवायएच ब्लड बैंक ने साल 2023 में जनवरी माह से लेकर 31 दिसंबर तक 365 दिनों में सिर्फ शहर में ही नहीं, बल्कि इंदौर की सरहदों से बाहर निकलकर तहसील सहित संभाग के अन्य जिलों में 246 ब्लड डोनर्स मतलब रक्तदान शिविर लगाए।

रक्तदान वीरों ने रक्तदान शिविर में तो रक्तदान किया ही, इसके अलावा ब्लड बैंक में आकर भी रक्तदान किया । ब्लड बैंक ने जनवरी में 21, फरवरी में 18, मार्च में 15, अप्रैल में 16, मई में 37, जून में 20, जुलाई में 15, अगस्त में 18, सितंबर में 25, अक्टूबर में 22, नवंबर में 14, दिसंबर में 25 डोनेशन कैम्प लगाए। इन कैम्प में 21 हजार 983 रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया। बाकी रक्तदानदाता ने उनके निजी विशेष दिनों में आकर ब्लड बैंक में रक्तदान किया। एमवायएच ब्लड बैंक ने जनवरी 2023 से 31 दिसंबर तक 43 हजार 822 यूनिट ब्लड जमा किया। सामान्यत: एक रक्तदानदाता से सिर्फ एक यूनिट ब्लड ही ले सकते हैं।


हमारी यही कोशिश रहती है कि हम 365 दिन ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएं और हम इसमें सफल होते नजर भी आ रहे हैं। सालभर में यानी पिछले 12 महीनों में हम 246 शिविर लगा चुके हैं। यह सब कुछ संभव हुआ है इंदौर शहर, तहसील, जिला, संभाग के रक्तदान वीरों की वजह से, जिन्होंने अपना खून देकर हजारों मरीजों को नई जिंदगी दी। हम, हमारा स्टाफ और हमारा इंदौर शहर सभी रक्तदान वीरों का सम्मान करता है। – डॉक्टर अशोक यादव, ब्लड बैंक प्रमुख

माह यूनिट
जनवरी 3792
फरवरी 3110
मार्च 3013
अप्रैल 3273
मई 7066
जून 2549
जुलाई 2582
अगस्त 3763
सितंबर 3682
अक्टूबर 3600
नवंबर 3118
दिसंबर 4274
कुल 43,822

स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले भी शामिल।

Share:

Next Post

कट सकता है प्रज्ञा का टिकट, नरोत्तम को लड़ाएंगे चुनाव

Wed Jan 24 , 2024
भोपाल। विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जहां नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है। चर्चा यह भी है कि अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने वाली प्रज्ञा ठाकुर का इस बार भोपाल से टिकट काटा […]