इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बेंगलुरु से इंदौर आ रहा विमान हवा में बिगड़ा, वापस बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग

  • रात को लखनऊ से नहीं आया विमान, सुबह जाने वाला साढ़े छह घंटे लेट, उदयपुर और ग्वालियर की उड़ानें भी निरस्त रहीं

इंदौर। कल बेंगलुरु से इंदौर आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। रात को बेंगलुरु से इंदौर के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर तुरंत विमान को डायवर्ट कर वापस बेंगलुरु ले जाया गया। यहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। पायलट की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। इस पर इंदौर आ रहे सभी यात्रियों ने चैन की सांस ली। बाद में कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त कर दिया।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस का विमान (6ई-6743) शाम 7 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर रात 9.05 बजे इंदौर पहुंचता है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर के लिए रवाना हुआ। इसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। बेंगलुरु से निकलने के करीब आधे घंटे बाद ही जब विमान अनंतपुर के करीब था, तभी पायलट को विमान में तकनीकी खराबी के संकेत मिले। इस पर पायलट ने तुरंत बेंगलुरु एयरपोर्ट से संपर्क करते हुए विमान को डायवर्ट कर वापस लाने की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद तुरंत इस विमान को वापस बेंगलुरु ले जाया गया। तकनीकी खराबी की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रन-वे के साथ ही फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों सहित रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया, लेकिन पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवाया। घटना के दौरान किसी भी तरह की हानि नहीं हुई।


विमान में सवार सभी यात्री घबराए
पायलट द्वारा विमान को वापस बेंगलुरु ले जाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद विमान में सवार सभी यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। बेंगलुरु में सुरक्षित रूप से विमान उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। जब इंजीनियर्स ने विमान की जांच की तो तुरंत सुधार संभव न हो पाने के कारण यात्रियों को विमान से उतारने के साथ ही फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लखनऊ, उदयपुर और ग्वालियर की उड़ानें भी निरस्त
कल बेंगलुरु के साथ ही ग्वालियर, उदयपुर और लखनऊ की उड़ानों को भी निरस्त किया गया। एलायंस एयर द्वारा दोपहर में दिल्ली से इंदौर आकर ग्वालियर जाकर वापस आने वाली और फिर दिल्ली जाने वाली उड़ानों में से ग्वालियर की उड़ान को निरस्त कर दिया। विमान दिल्ली से इंदौर आकर वापस दिल्ली चला गया। वहीं इंडिगो ने दोपहर में उदयपुर से इंदौर आकर वापस जाने वाली उड़ान को भी निरस्त कर दिया। इसी तरह रात 11.45 बजे लखनऊ से आने वाली उड़ान भी निरस्त रही। इसके चलते सुबह 6.20 बजे लखनऊ जाने वाली उड़ान के लिए विमान न होने से यह फ्लाइट भी साढ़े छह घंटे देरी से 12.45 बजे जाने की संभावना जताई गई है। वहीं कई अन्य उड़ानें भी लेट रहीं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share:

Next Post

इंदौर के रक्तदान वीरों ने अपना खून देकर 43 हजार 822 मरीजों की जान बचाई

Wed Jan 24 , 2024
एमवायएच ब्लड बैंक ने 365 दिन में 246 रक्तदान शिविर लगाए ब्लड बैंक का 12 माह में रिकार्ड ब्लड कलेक्शन इंदौर। साफ-सफाई में नंबर वन इंदौर शहर रक्तदान में भी नंबर वन बनने की राह पर चल पड़ा है। पिछले 12 माह में रक्तदान वीरों ने अपना खून देकर 43 हजार 822 मरीजों को नई […]