आज से होगी तैयारी शुरू, शहर को देंगे नई सौगात
इन्दौर। इंदौर (Indore) शहर की स्थापना (establishment) के दिवस को इंदौर गौरव दिवस (Indore Pride Day) के रूप में इस वर्ष भी मनाया जाएगा। इसके लिए 30 और 31 मई को कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार गौरव दिवस का अवसर पर शहर को नई सौगात देने की तैयारी की जा रही है।
इस बारे में पूछे जाने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर के गौरव दिवस को ज्यादा उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। वैसे भी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहां से प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर मेट्रो का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस तरह से गौरव दिवस के मौके पर इंदौर को मेट्रो रेल की सौगात तो मिल ही रही है, इसके अलावा भी शहर को कोई सौगात मिल सके, इस बारे में विचार किया जा रहा है।
इंदौर गौरव सम्मान देंगे
महापौर ने बताया कि इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर इंदौर नगर निगम की ओर से परंपरागत रूप से इंदौर गौरव सम्मान भी दिया जाएगा। इसके लिए चयन प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है। ऐसे नागरिक जिन्होंने इंदौर शहर को गौरवांवित किया है, उन्हें सम्मानित करके हम इस दिवस को सार्थक करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved