img-fluid

इंदौर की स्थापना का गौरव दिवस 30-31 को

May 21, 2025

आज से होगी तैयारी शुरू, शहर को देंगे नई सौगात
इन्दौर। इंदौर (Indore) शहर की स्थापना (establishment) के दिवस को इंदौर गौरव दिवस (Indore Pride Day) के रूप में इस वर्ष भी मनाया जाएगा। इसके लिए 30 और 31 मई को कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार गौरव दिवस का अवसर पर शहर को नई सौगात देने की तैयारी की जा रही है।



इंदौर नगर निगम की पहल पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा हर वर्ष 30 और 31 मई को इंदौर गौरव दिवस मनाया जाता है। यह गौरव दिवस इंदौर की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। अभी तक तो जिला प्रशासन, नगर निगम सहित सभी विभागों की टीम इंदौर में हुई कैबिनेट की बैठक की तैयारी में लगी हुई थी। अब यह बैठक निपट जाने के बाद इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की आउटलाइन तय करने का काम शुरू हो रहा है।

इस बारे में पूछे जाने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर के गौरव दिवस को ज्यादा उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। वैसे भी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वहां से प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर मेट्रो का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस तरह से गौरव दिवस के मौके पर इंदौर को मेट्रो रेल की सौगात तो मिल ही रही है, इसके अलावा भी शहर को कोई सौगात मिल सके, इस बारे में विचार किया जा रहा है।

इंदौर गौरव सम्मान देंगे
महापौर ने बताया कि इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर इंदौर नगर निगम की ओर से परंपरागत रूप से इंदौर गौरव सम्मान भी दिया जाएगा। इसके लिए चयन प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है। ऐसे नागरिक जिन्होंने इंदौर शहर को गौरवांवित किया है, उन्हें सम्मानित करके हम इस दिवस को सार्थक करेंगे।

Share:

  • सर्विस सेंटरों पर नर्मदा या बोरिंग के पानी का उपयोग किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

    Wed May 21 , 2025
    ट्रीटेड वाटर से ही धुल सकेंगे वाहन ट्रीटेड वाटर से गाडिय़ां धोने का काम शुरू करें, गर्मी बीतने को और अब निगम को याद आई इन्दौर। पिछले पांच सालों से शहर (Indore) के हजारों सर्विस सेंटरों (service centers) पर दिनभर में सैकड़ों गाडिय़ां (gaadiyaan) बोरिंग (boring) और नर्मदा (Narmada) के पानी से धुलती हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved