इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर का 6 दिनों में 4 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा

इंदौर। शहर के आसमान पर छाए बादलों के कारण गर्मी बेअसर होती नजर आ रही है। पिछले छह दिनों में तापमान में 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इससे अप्रैल की जिस चुभती गर्मी की आशंका थी उससे शहर को राहत मिली है। आज से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं दो दिन बाद फिर बादल बढ़ेंगे और गुरुवार को बारिश का भी अनुमान है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather department) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री और परसो की अपेक्षा 1.7 डिग्री कम था। यह छह दिन पहले 17 अप्रैल को दर्ज 39.6 डिग्री से 4.4 डिग्री कम था। यानी छह दिनों में दिन के अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री की कमी आ चुकी है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसो रात से 1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और इनकी अधिकतम गति 28 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है जिससे तापमान 36 डिग्री के आगे जा सकता है। अगले तीन दिन यह बढक़र 37 डिग्री तक जा सकता है। इस दौरान फिर से बादल आएंगे और गुरुवार को शहर में बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी।

Share:

Next Post

Honor ने भारत में लॉन्‍च किए अपने दो नए लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Honor ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में एक साथ अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें Honor MagicBook X14 (2023) और Honor MagicBook X16 (2023) शामिल हैं। Honor के इन दोनों लैपटॉप को इंटेल 12th जेनरेशन प्रोसेसर और दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। […]