इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नशा भरने वाली सिगरेट (गोगो) भी बाजार में


नशे का कारोबार…स्कूल-कॉलेजों से लेकर पुलिस थानों के पास स्थित पान की दुकानों पर उपलब्ध
चरस, गांजा, अफीम और स्मैक भरकर छोटी उम्र के बच्चे भी उड़ा रहे है धुएं का छल्ला
इन्दौर ।  सावधान हो जाइए यदि आपके भी घर में आपका कोई अपना या परिचित या रिश्तेदार का पुत्र, भाई या उसके घर का कोई अन्य सदस्य परिवार से अलग रहते हुए खुद की मस्ती में ही रहने लगा है, या फिर उसने अपने स्वभाव को बदल लिया है। वह आप से या किसी और से झूठ बोलता है, रूपए उधार लेता है, चोरी करता है या फिर कालोनी में होने वाले अपराधों में हिस्सेदारी करता है तो आपको जरूर सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि आपके भी घर में नशे की लत ने दस्तक कैप्टन गोगो के रूप में दे दी है।


मामूली सा दिखने वाला कागज कैप्टन गोगो आजकल नशेडियों की पहली पसंद बन चुका है। इसे हम आधुनिक चिलम के नाम से भी पुकारे तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी, क्योंकि इस पेपर में ही शहर के युवा अब भांग, चरस, गांजा, अफीम और स्मैक भरकर पी रहे हैं। पुरे जिले भर में बेखौफ बिकने वाले इस साधारण से कागज को युवा पीढ़ी खुलेआम खरीद रही है। कैप्टन गोगो यानी खाली सिगरेट में शहर के युवा गांजा और चरस मिलाकर पी रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कई रासायनिक पदार्थो से बने गोगो पेपर से यह नशा दोगुना हो जाता है। स्वस्थ के लिए हानिकारक माने जाने वाला यह पेपर आसानी से शहर की हर छोटी से बड़ी पान की दुकान जो स्कूल-कॉलेजों से लेकर पुलिस थानों के पास भी स्थित है वहां भी मिल जाता है।


दो से पांच रुपए में मिल रहा है सिगरेट का खोखा
साधारण सा दिखने वाला आकर्षक पैकिंग में मौजूद यह कागज केवल दो से पांच रुपए पान वालों को मुहैया हो रहा है और यह लोग इसे आसानी से नशेडिय़ों और युवाओं को 10 से 15 रूपए में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है। दुकानदारों को इसे बेचने में किसी प्रकार की कोई कानुनी कार्रवाई का भी भय नहीं होता है, क्योंकि इसमें ना तो किसी प्रकार का मादक पदार्थ भरा होता है और ना ही कोई तंबाकू।


धुएं के दिवाने ऐसे करते है इस पेपर का उपयोग
सफेद, भूरे या अन्य रंग के बारीक कागज के अंदरूनी सिरे पर गोंद की परत रहती है जो इस हिस्से को लेमिनेशन जैसा कर देती है। साथ में एक मोटे कागज का टुकड़ा दिया जाता है। पतले कागज को रोल कर नीचे मोटा कागज जोड़ दिया जाता है। इसमें पहले से मौजूद गोंद की वजह से दोनों हिस्से चिपक जाते हैं। नीचे वाला मोटा कागज फिल्टर और धुआं खींचने के नोजल की तरह काम करता है, जबकि ऊपर का हिस्सा खाली सिगरेट की तरह। पहले अलग-अलग कागज दिए जा रहे थे, मगर आजकल बनी हुई कागज की खाली सिगरेट मिल रही है। कागज की खाली सिगरेटों का उपयोग बड़े पैमाने पर पब, डिस्कोथेक व थीम पार्टियों में भी किया जा रहा है। कागज की तरह दिखने से चोरी छिपे नशा करने वाले भी इसका उपयोग कर रहे है जिसमें लड़कियां भी बड़ी संख्या में शामिल है।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : ओडिशा को हराकर टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे निजाम्स

Tue Jan 19 , 2021
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में मंगलवार को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज हैदराबाद एफसी का सामना फिसड्डी ओडिशा एफसी से होगा।  दोनों टीमों में हर लिहाज से काफी अंतर है और इसी का फायदा उठाते हुए निजाम्स नाम से मशहूर हैदराबाद […]