इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर की रात भी सबसे गर्म, दिन ने 44.5 तो रात ने 29.7 डिग्री तक तपाया


इंदौर। शहर पर सूरज (sun) आग बरसा रहा है। गर्मी अपने सारे रिकार्ड (record) तोड़ रही है। कल का दिन पिछले 8 सालों का सबसे गर्म (heat) दिन रहा, वहीं कल की रात (night) भी सबसे गर्म रात रही। दिन का पारा (mercury) पहली बार 44.5 डिग्री पर पहुंचा। यह पिछले 10 सालों में दर्ज सर्वोच्च तापमान (temperature) था। इससे पहले यही तापमान आठ साल पहले 19 मई 2016 को रिकार्ड किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।


कल दिन का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसो की अपेक्षा 1.1 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 19 किमी प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन से चार दिन गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

46 डिग्री तक जा चुका है इंदौर में पारा
इंदौर में कल के तापमान ने पिछले 10 सालों के सर्वोच्च तापमान की बराबरी की है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यही इंदौर का सबसे ज्यादा तापमान है। मई माह में ही अब से 30 साल पहले 31 मई 1994 को पारा 46 डिग्री पर जा पहुंचा था, जो इतिहास में दर्ज इंदौर का सर्वाधिक तापमान है।

कल से नौतपा, शुरू के दो-तीन दिन तेज गर्मी, फिर मिल सकती है राहत
गर्मी के झुलसा देने वाले समय में कल से नौतपा की भी शुरुआत होने जा रही है, जो 3 जून तक चलेगा। मान्यता है इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है। विशेषज्ञों ने बताया कि आज, कल और परसों तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच ही रहेगा और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। सोमवार से तापमान में थोड़ी-थोड़ी कमी आना शुरू होगी, वहीं 1 जून के बाद पारा 40 डिग्री के नीचे रहने की उम्मीद है। इस तरह नौतपा के शुरूआती दो-तीन दिनों में ही तीखी गर्मी देखने को मिलेगी। इसके बाद इसमें थोड़ी कमी आएगी। इस बीच हल्की बारिश के भी आसार है।

Share:

Next Post

वो चिखती-चिल्लाती रही... बाप-बेटे लूटते रहे अस्मत, इजरायली महिला की दर्दनाक कहानी

Fri May 24 , 2024
तेल अवीव: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच मानवता को शर्मसार करने वाली तस्‍वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. हमास के एक लड़ाके और उसके बेटे का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह पूछताछ करने वाले अधिकारियों को यह बता रहा है कि किस तरह से उसने गाजा से लगते इजरायली इलाके […]