बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारा गया आतंकी

जम्‍मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag district of Jammu and Kashmir) में आतंकियों द्वारा घुसपैठ (encounter between terrorists) की एक बार फिर कोशिश नाकाम (failed attempt) हो गई यहां सुरक्षाबालें ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (encounter between terrorists) में आतंकियों की गोली से एक लश्कर का दहशतगर्द मारा गया। अनंतनाग जिले (Anantnag District) के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी मारा गया।

हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दहशतगर्द सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के दो मजदूरों अटैक किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 18 नवंबर को मजदूर छोटा प्रसाद ने 18 नवंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद आतंकी सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने मॉड्यल के आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रखा था।



विदित हो कि गत दिवस भी राजौरी जिले के नौशहरा की नियंत्रण रेखा के साथ सटे कलाल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाकों में सेना का तलाशी अभियान जारी है।


शुक्रवार देर रात कलाल सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा की ओर से आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में था। इस दौरान भारतीय सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने जब अंधेरे में हलचल देखी तो वे सतर्क हो गए। आतंकियों ने जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की तो सेना के जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सेना के जवानों की चेतावनी अनसुनी कर पाकिस्तान सीमा की ओर वापस भागने का प्रयास किया। इसी बीच अचानक एक बम धमाका हुआ और एक आतंकी जमीन पर गिर गया जबकि अन्य आतंकी इधर-उधर भाग गए। सेना ने इसके बाद से नियंत्रण रेखा के आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना ने मारे गए आतंकी के शव को बरामद कर लिया है। उसके शव के साथ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

माना जा रहा है कि आतंकी की मौत नियंत्रण रेखा पर बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से हुई है। इस दौरान रक्षा प्रवक्ता जम्मू ने भी नौशहरा की नियंत्रण रेखा पर एक घुसपैठिए के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान अभी जारी है। विस्तृत जानकारी को अभियान समाप्त होने के बाद साझा किया जाएगा।

Share:

Next Post

तुषार कपूर ने एकता को मारा था जोरदार पंच, टीवी क्वीन ने भाई को जेल भेजने की कर ली थी तैयारी

Sun Nov 20 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे और ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर के भाई तुषार कपूर आज 46 साल के हो गए हैं। 20 नवंबर 1976 को मुंबई में जन्मे तुषार कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से की थी, जो साल 2001 में रिलीज हुई। इस फिल्म […]