देश राजनीति

घुसपैठ को लेकर चिदंबरम ने फिर उठाया सवाल, पूछा- किस स्थान से पीछे हटे चीनी सैनिक?

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गलवान घाटी के तनाव वाले इलाके से चीनी सैनिकों के पीछे हटने की बात का स्वागत किया है। हालांकि उन्होंने सवाल भी उठाया है कि अगर चीनी सैनिक विस्थापित हुए थे तो अब तक वो किस स्थान पर थे। क्या वो भारतीय सरजमीं पर थे? और अगर नहीं तो 20 भारतीय जवानों की शहादत किस स्थान पर हुई? उन्होंने कहा कि ये वो सवाल हैं जिनका जवाब हर भारतीय को चाहिए और इसका पता लगाने के लिए लोग ट्रेजर हंट पर हैं।

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को ट्वीट कर चीन की सेना के पीछे हटने का स्वागत करते करते हुए चीनी सैनिकों के अतिक्रमण को लेकर सरकार से सवाल भी किए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या कोई वह स्थान बताएगा जहां से चीनी सैनिक विस्थापित हुए और अब वे किस स्थान पर हैं। इसी प्रकार वह कौन सा स्थान है जहां से भारतीय सैनिक विस्थापित हुए? क्या कोई भी चीनी या भारतीय टुकड़ी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के एक तरफ से दूसरी तरफ गई थी? उन्होंने आगे लिखा है कि इन सवालों के जवाब आवश्यक हैं क्योंकि भारतीय लोग 15 जून को क्या हुआ और कहां हुआ, इसका पता लगाने के लिए ट्रेजर हंट पर हैं।’

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच लगातार हो रही वार्ता के बाद आखिरकार भारत का दबाव काम आया और चीन ने गलवान घाटी के तनाव वाले इलाके से अपने सैनिकों को दो किलोमीटर पीछे हटा लिया है। चीनी सैनिकों ने गलवान, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा से भी अपने कैंप पीछे हटाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तेज रफ्तार टैंकर ने युवक को रौंदा, मौत

Wed Jul 8 , 2020
रतलाम। रतलाम में बुधवार को एक भीषण सडक दुर्घटना में 25 वर्षीय दिलीप नगर निवासी विकास कुमावत की राजीव नगर के पास एक टैंकर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 25 वर्षीय दिलीप नगर निवासी विकास कुमावत इप्का फेक्ट्री में काम पर जा रहा […]