खेल बड़ी खबर

तीसरी बार फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं इगा स्विटेक

पेरिस (Paris)। टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (Tennis Grand Slam Tournament) फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) का महिला सिंग्ल्स का खिताब (Women’s Singles Title) पोलैंड (Poland) की इगा स्विटेक (Inga Switek) में जीत लिया है। इगा ने फाइनल मैच में चेक रिपब्लिक की कैरोलीना मुकोवा (Carolina Mukova) को 6-2, 5-7, 6-4 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया।


दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वांटेक ने वर्ष 2020 में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। तब से 4 साल के अपने करियर में वो तीन बार (वर्ष 2022 और 2023) इस ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकी हैं।

हालांकि ओवरऑल ग्रैंड स्लैम के तौर पर उनके नाम चार खिताब हैं। तीन बार फ्रेंच ओपन जीतने के अलावा उन्होंने एक बार वर्ष 2022 में यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया है।

Share:

Next Post

साउथ की एक्ट्रेस ने की 'आदिपुरुष' में प्रभास के लुक की आलोचना

Sun Jun 11 , 2023
मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Lone man) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जब फिल्म का पहला टीजर रिलीज (teaser release) हुआ तो कई लोगों ने एक्टर्स के वीएफएक्स, कैरेक्टर्स, लुक्स (VFX, Characters, Looks) को लेकर सवाल उठाए। अब साउथ की एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने फिल्म में एक्टर्स के लुक की आलोचना की है। सोशल […]