आचंलिक

निर्माणाधीन अमृत व पुष्कर सरोहर का किया निरीक्षण

  • केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सिलपुरी में विकास कार्यो का लिया जायजा

ओबैदुल्लागंज। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव तथा आयुक्त मनरेगा कृष्ण चैतन्य द्वारा सांची जनपद के ग्राम सिलपुरी में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया ने अवगत कराया कि इस अमृत सरोवर तालाब की क्षमता 12 हजार क्यूबिक घन मीटर है। इस तालाब का निर्माण हो जाने के बाद इसमें सिंघाड़ा उत्पादन किया जाएगा। साथ ही सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध हो सकेगा। सचिव श्री सिंह तथा अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने समय सीमा में अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा।


उन्होंने सिलपुरी में ही पुष्कर धरोहर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया। इस प्राचीन तालाब का मनरेगा योजना से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस प्राचीन तालाब से पानी रिसाव हो रहा था, जिसे ठीक कर दिया गया है तथा अभी पिचिंग का कार्य किया जा रहा है। इस तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया ने ग्राम पंचायत में किए जा रहे अन्य विकास और निर्माण कार्यो तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान एसआरएलएम के प्रभारी श्री एमएल बेलदार, मनरेगा प्रभारी श्री अखिलेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

विद्यालय व आंगनवाड़ी भवन पर पूर्व सरपंच का कब्जा, प्रशासान ने हटाया

Sat May 13 , 2023
राजस्व विभाग की टीम ने शिकायत के बाद की कार्यवाही गुना। राजस्व टीम को साथ लेकर गुना ग्रामीण एरिया के ग्राम पांज में कार्यवाही करते हुए बरसों से कब्जेदार पूर्व सरपंच पर कार्यवाही कर कब्जे को हटाया गया। बताया जाता है कि जब से विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन बना है तब से आज तक पूर्व […]