टेक्‍नोलॉजी

अपनी प्रोफाइल में गाना जोड़ सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स, कथित तौर पर नए फीचर की टेस्टिंग जारी

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कथित तौर पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल पेज पर एक फीचर्ड गाना जोड़ सकेंगे. सॉन्ग कथित तौर पर यूजर्स के बायो के नीचे प्रोफाइल पेज पर दिखाई देगा. टिपस्टर द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि विजिटिंग यूजर्स को प्रोफाइल पेज पर दिखने वाले सॉन्ग को चलाने की अनुमति नहीं होगी.

इस संबंध में इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह फीचर फिलहाल एक internal prototype है. हालांकि, रिपोर्ट किए गए फीचर को एक्सट्रनली टेस्ट नहीं किया जा रहा है. यह फीचर जो यूजर्स को उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक फीचर सॉन्ग जोड़ने की अनुमति देता है, उसे सबसे पहले डेवलपर और टिपस्टर एलेसेंड्रो पलुजी द्वारा प्रोटोटाइप टेस्टिंग में देखा गया था. उन्होंने फीचर का स्कीन ट्विटर पर शेयर किया.

एडिट प्रोफाइल सेक्शन में जाकर ऐड होगा सॉन्ग
पलुजी के अनुसार इंटरनल टेस्टिंग में फीचर इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो सेक्शन में लिंक के बाद दिखाई दे रहा है. डेवलपर ने अपनी प्रोफाइल में एक सॉन्ग जोड़कर इस फीचर का प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि यूजर्स अपनी प्रोफाइल के एडिट प्रोफ़ाइल सेक्शन में गाना ऐड कर सकते हैं.


2006 में आया था फीचर
बता दें कि इसी तरह के फीचर को पहली बार 2006 में माइस्पेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा पेश किया गया था. यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 2005 से 2008 के बीच, दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट में से एक था. 2006 में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने गूगल और याहू को भी पछाड़ दिया था.

लोकप्रिय डेटिंग ऐप में मिलता रहा फीचर
हालांकि, 2009 में गूगल के साथ advertising पार्टनरशिप खत्म होने के साथ माइस्पेस युग समाप्त होना शुरू हुआ. इस दौरान प्लेटफॉर्म के राजस्व में कमी आई और ट्विटर और फेसबुक जैसे ऐप भी उभर कर सामने आए. हालांकि, यूजर्स को उनकी प्रोफाइल में गाने जोड़ने वाला फीचर इंटरनेट से पूरी तरह से गायब नहीं हुआ. कई लोकप्रिय डेटिंग ऐप और यूजर्स को अपने प्रोफाइल में गाने जोड़ने की अनुमति देते रहे.

इंस्टाग्राम पर फीचर आने की गारंटी नहीं
बता दें कि चूंकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स प्रोफ़ाइल में गाने जोड़ने की सुविधा को externally test नहीं किया जा रहा है, इसलिए इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि प्लेटफॉर्म इस फीचर को सार्वजनिक करे, लेकिन पलुजी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट शॉट ने यूजर्स को यह फीचर मिलने की उम्मीद जगा दी है.

Share:

Next Post

कन्नड़ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'कांतारा', केजीएफ को भी पछाड़ा

Tue Oct 25 , 2022
मुंबई: कांतारा, साउथ सिनेमा की ये फिल्म हर कोई धमाका कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई के आंकड़े तोड़ रही है. हाल ही में इस फिल्म ने इंडस्ट्री में नया इतिहास कायम किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कांतारा’ ने कलेक्शन के मामले में ‘केजीएफ 1’ को मात दे दी है. […]