देश

एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग ने पकड़ा 21 लाख का सोना, सिंगापुर-दुबई से आए यात्रियों से हुई जब्ती

त्रिची। एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने त्रिची एयरपोर्ट पर एक पुरुष यात्री से 120 ग्राम सोने की चेन बरामद की है। बता दें कि यात्री अपनी गुदा में छिपाकर यह चेन भारत लाया था लेकिन एयर इंटेलीजेंस यूनिट की नजरों से बच नहीं सका। आरोपी यात्री दुबई से गुरुवार को लौटा था। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एयर इंटेलीजेंस यूनिट को उस पर कुछ शक हुआ, जिसके बाद उसकी सघनता से जांच की गई। जांच में उसकी गुदा से 24 कैरेट सोने की 120 ग्राम वजनी सोने की चेन बरामद हुई। इस चेन की कीमत करीब छह लाख रुपए है।


त्रिची एयरपोर्ट पर ही एक अन्य मामले में एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने एक अन्य यात्री से 279 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद हुआ है। 24 कैरेट के इस सोने की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। आरोपी यात्री सिंगापुर से तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां जांच के बाद आरोपी के पास से सोना बरामद हुआ। फिलहाल दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगा OnePlus का ये शानदार स्‍मार्टफोन, लॉन्‍च से पहले लीक हुए ये दमदार फीचर्स

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। टेक कंपनी OnePlus की ओर से अगला Ace एडिशन स्मार्टफोन घोषित किया जा चुका है। OnePlus Ace 2V के नाम से कंपनी इस फोन को लॉन्च करने जा रही है जिसकी तारीख 7 मार्च के लिए निर्धारित है। फोन पिछले कई दिनों से चर्चा में है और इसके कई स्पेसिफिकेशंस भी […]