इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर के संवेदनशील इलाकों पर खुफिया नजर

गुप्तचर विभाग ने डीआईजी को सौंपी गोपनीय रिपोर्ट
इंदौर।   बंबई बाजार क्षेत्र (Bombay market area) में हुई मारपीट (assault), पथराव तथा बाणगंगा (banganga) की गोविंद कॉलोनी (govind colony) में छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने त्योहारों (festivals) के मद्देनजर जिलेभर में सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं शहर की फिजा बिगाडऩे वाले तत्वों पर नजर रखी जा रही है।


हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन (police administration) अलर्ट है। गुप्तचर विभाग (intelligence department) ने डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapooria) को एक गोपनीय रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि जिले में हालात ठीक नहीं हैं। सतर्कता बरतने के साथ ही शांति व्यवस्था बिगाडऩे वाले तत्वों पर नजर रखने की जरूरत है। इसके बाद डीआईजी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने के साथ ही ऐसे तत्वों पर नजर रखें, जो अशांति फैला सकते हैं। उनकी संदिग्ध गतिविधियों (suspicious activities) पर नजर रखी जाए। डीआईजी ने बताया कि पुलिस (police) ऐसे तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई तो करेगी ही, लेकिन समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है।

Share:

Next Post

तबादलों के खिलाफ कोर्ट की शरण में सहकारिता निरीक्षक, एक को मिला स्टे

Thu Aug 26 , 2021
ऑपरेशन भूमाफिया को ठप करने के लिए भोपाली खेल… पुराने जानकारों को हटाने से संस्थाओं की जांच पर आएगी आंच इंदौर।  सहकारिता विभाग (Cooperative Department) पर सालों से भूमाफियाओं (Land Mafia) का ही कब्जा रहा है। बस, ऑपरेशन भूमाफिया (Operation Land Mafia) के दौरान ही विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शासन-प्रशासन के दबाव में काम कर पाते […]