देश राजनीति

कांग्रेस में अंदरुनी कलह, तीन राज्यों में CM पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी पार्टी

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने खास रणनीति तैयार की है। खबर है कि पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Gujarat and Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी। पार्टी प्रदेश कांग्रेस के किसी नेता को मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद का उम्मीदवार घोषित नहीं (candidate not declared) करेगी। दोनों राज्यों में पार्टी का सीधा मुकाबला भाजपा से है। पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव भी सामूहिक नेतृत्व में लड़ने का फैसला किया है।

नुकसान का डर
कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व में लड़ने के फैसले को पार्टी की अंदरूनी कलह से जोड़कर देखा जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद पार्टी कलह को खत्म करने में नाकाम रही है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ती है, तो फायदे से ज्यादा नुकसान का डर है।


गुजरात में कांग्रेस तीन दशक से सत्ता से बाहर है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी भाजपा को 99 के आंकड़े पर रोकने में सफल रही है। लेकिन पिछले पांच साल में संगठन कमजोर हुआ है। पिछले चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली हार्दिक, कल्पेश और जिग्नेश की तिगड़ी भी बिखर गई है। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। गुजरात कांग्रेस का कोई नेता किसी दूसरे नेता को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। यही वजह है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कई बार नेताओं के साथ चर्चा कर विधानसभा चुनाव की रणनीति का खाका बनाना पड़ा।

गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा कई बार दोहरा चुके हैं कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब के अलावा किसी राज्य में मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया, इसके बावजूद उत्तराखंड में गुटबाजी चरम पर रही। खास बात है कि पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कलह का सामना कर रही है।

Share:

Next Post

GST की तीन श्रेणियों में बदलाव कर सकती है सरकार, 28% वाली दर रहेगी कायम

Tue Jul 5 , 2022
नई दिल्ली। राजस्व सचिव (Revenue Secretary) तरुण बजाज (Tarun Bajaj) ने कहा है सरकार की विलासिता वाले उत्पादों (luxury products) पर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर (28 percent GST rate) को ही कायम रखने की मंशा है। हालांकि, लेकिन वह कर की तीन अन्य श्रेणियों को दो श्रेणियों में बदलने पर चर्चा करने के लिए […]