बड़ी खबर

महिला पहलवानों के पक्ष में इंटरनेशनल रेफरी ने दी गवाही, बृजभूषण की बढ़ सकती है मुश्किलें

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) यौन उत्पीड़न केस (sexual harassment case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट है कि सिंह पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों (female wrestlers) के समर्थन में एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी समेत चार ने दिल्ली पुलिस को बयान दिए हैं, जिससे बृजभूषण की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। गवाही के तौर पर इंटरनेशनल रेफरी ने कहा कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ था। बृजभूषण और महिला पहलवान बगल में खड़े थे। वह असहज दिख रही थी। उसने धक्का भी दिया। कुछ बोली और फिर वहां से निकल गई। वह (बृजभूषण) पहलवानों को हाथ से छूकर बोल रहे थे, इधर आ जा, यहां खड़ी हो जा…।

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह केस में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। यहां कथित यौन उत्पीड़न की कई घटनाओं का विवरण देते हुए छह वयस्क पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दायर की है। एक शिकायतकर्ता ने पिछले साल मार्च में हुई एक घटना का उल्लेख किया है, जब टीम ने लखनऊ में मुकाबले के बाद एक तस्वीर खिंचवाई थी। महिला पहलवान के आरोपों के मुताबिक, उसने (बृजभूषण) “मेरे नितंबों पर हाथ रखा” जिसके बाद उसने (पीड़ित) दूर जाने की कोशिश की।


जानकारी के मुताबिक, 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह, जो घटना के वक्त बृज भूषण और शिकायतकर्ता से कुछ फीट की दूरी पर खड़े थे, ने दिल्ली पुलिस के सामने अपनी गवाही में पहलवान के आरोपों की पुष्टि की है। जगबीर सिंह ने फोटो का हवाला दिया और कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे इसके बारे में पूछा था।

जगबीर चार राज्यों में 125 से अधिक संभावित गवाहों में शामिल हैं। जांच के 15 जून को समाप्त होने की उम्मीद है। इस मामले में एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तर के कोच ने कम से कम तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है।

कुछ गलत तो हुआ था- इंटरनेशनल रेफरी
जगबीर सिंह के मुताबिक, “मैंने उसे (बृज भूषण) उसके बगल में खड़े देखा। उसने खुद को छुड़ाया, धक्का दिया, बुदबुदाई और दूर चली गई। वह राष्ट्रपति के बगल में खड़ी थीं, लेकिन फिर सामने आ गईं। मैंने देखा कि यह महिला पहलवान कैसी प्रतिक्रिया दे रही थी और वह असहज थी। उसके साथ कुछ गलत हुआ। मैंने उन्हें (बृजभूषण) को ज्यादा कुछ करते हुए नहीं देखा लेकिन उनके हाथ खूब चल रहे थे। वो कभी इधर आ जा। इधर खड़ी हो जा (पहलवानों को छूकर कहते थे इधर आओ, इधर खड़े हो जाओ) कर रहे थे। उसके (शिकायतकर्ता के) व्यवहार से, यह स्पष्ट था कि उस दिन (फोटो सत्र के दौरान) उसके साथ कुछ गलत हुआ था।”

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इससे पहले कि वह खुद को छुड़ाकर तस्वीर के लिए आगे की लाइन में जा पाती, बृजभूषण सिंह ने जबरन उसे (शिकायतकर्ता पहलवान) कंधे से पकड़ लिया था। प्राथमिकी में कहा गया है कि सिंह की “अत्यधिक अभद्र” और “आपत्तिजनक” हरकत से महिला पहलवान दंग रह गई, जो उनकी सहमति के बिना थी।

गोल्ड मेडलिस्ट के बयान
जगबीर के अलावा 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता ने भी कम से कम दो पहलवानों द्वारा किए गए दावों की पुष्टि की है। अनीता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उसे विदेश में एक टूर्नामेंट से उस घटना को “साझा” करने के लिए बुलाया था जहां बृज भूषण ने कथित तौर पर उसे अपने कमरे में बुलाया था और उसे “जबरन” गले लगाया था। पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में लौटने के बाद, अनीता को अपनी आपबीती सुनाते हुए शिकायतकर्ता रो पड़ी। अपनी शिकायत में, उसने कहा है कि स्वर्ण-पदक जीतने वाली रात को “जबरन गले लगाने” के कारण उसे गहरा “आघात” हुआ था।

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी पहलवानों और सरकार के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध में बुधवार को सफलता मिली। पहलवान, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, जिन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और 15 जून तक अपना विरोध प्रदर्शन रोकने पर सहमत हुए। ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली पुलिस 15 जून तक चार्जशीट दायर करेगी।

Share:

Next Post

तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, बोले- लालू ने आडवाणी का रथ रोका था, नीतीश भी मोदी के साथ वही करेंगे

Fri Jun 9 , 2023
पटना (Patna) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर पटना (Patna) में 23 जून को प्रस्तावित देशभर के विपक्षी दलों (opposition parties) की बैठक (meeting) से पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह बीजेपी […]