बड़ी खबर

ओलंपिक चार्टर में संशोधन कर IOC ने मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं को दी मजबूती

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने रविवार को यहां अपने 141वें सत्र के पहले दिन अपनी मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं को मजबूत करने के लिए ओलंपिक चार्टर में संशोधन किया. इस साल सितंबर में कार्यकारी बोर्ड द्वारा इस आशय की सिफारिश करने के बाद आईओसी सत्र ने मानवाधिकारों के सम्मान से संबंधित अतिरिक्त शब्दों को शामिल करने को मंजूरी दे दी.

आईओसी ने कहा, ‘मानव अधिकारों के सम्मान के लिए एक व्यापक प्रतिबद्धता के रूप में ‘ओलंपिज्म (ओलंपिकवाद)’ के मौलिक सिद्धांतों में अतिरिक्त शब्दों को शामिल किया गया है. यह बदलाव विशेष रूप से ओलंपिज्म एक और चार के मौलिक सिद्धांतों में किया गया है.’ इसमें कहा गया है, ‘यह बदलाव कानूनी मामलों के आयोग और मानवाधिकार सलाहकार समिति के साथ उसके परामर्श का परिणाम है.’


ओलंपिज्म के मौलिक सिद्धांत में जिन नए शब्दों को शामिल किया गया है वह ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानवाधिकार’ और ‘ओलंपिक आंदोलन के दायरे में’ हैं. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, ‘ओलंपिक आंदोलन में मानवाधिकारों के सम्मान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में यह एक बड़ा कदम है.’ उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक चार्टर में इस बदलाव के साथ, हम अपने हितधारकों को एक मजबूत संदेश भी भेज रहे हैं. यह आईओसी के मानवाधिकार कार्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.’

Share:

Next Post

निगम का अमला चुनावी तैयारियों में, सडक़ से लेकर फुटपाथ तक कब्जे

Mon Oct 16 , 2023
रिमूवल विभाग का अमला बैनर, पोस्टर हटाने में जु टा, पाटनीपुरा, मालवा मिल, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार तक फुटपाथों पर दुकानें इंदौर (Indore)। पिछले कई दिनों से नगर निगम के सारे अभियान बंद होने के चलते अब इसका खामियाजा रहवासियों से लेकर व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। कई जगह सडक़ों के साथ-साथ फुटपाथों पर […]