इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम का अमला चुनावी तैयारियों में, सडक़ से लेकर फुटपाथ तक कब्जे

  • रिमूवल विभाग का अमला बैनर, पोस्टर हटाने में जु टा, पाटनीपुरा, मालवा मिल, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार तक फुटपाथों पर दुकानें

इंदौर (Indore)। पिछले कई दिनों से नगर निगम के सारे अभियान बंद होने के चलते अब इसका खामियाजा रहवासियों से लेकर व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। कई जगह सडक़ों के साथ-साथ फुटपाथों पर कब्जों के कारण रोज जाम की स्थिति बन रही है। इनमें पाटनीपुरा, मालवा मिल चौराहा, खजूरी बाजार, रानीपुरा, सियागंज से लेकर कई इलाके शामिल हैं।

निगम रिमूवल विभाग का अमला इन दिनों अलग-अलग टीमों के माध्यम से सिर्फ संपत्ति विरूपण की कार्रवाई में जुटा है और बैनर, पोस्टर हटाए जा रहे हैं। इसके लिए 8 टीमें रोज अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए निकलती हैं। पहले निगम की टीमें सडक़ों और फुटपाथों से कब्जे हटाने की कार्रवाई करती थीं, जिसके चलते कब्जेधारियों में निगम टीमों का खौफ था, लेकिन अब यह अभियान बंद होने के चलते बाजारों की स्थिति बदहाल हो गई है। पाटनीपुरा चौराहे पर पूजन सामग्री की दुकानें फुटपाथ तक लगाई जा रही हैं और उसका परिणाम यह हो रहा है कि वहां रोज जाम के हालात बन रहे हैं। पाटनीपुरा चौराहे पर कई दुकानों के कब्जे फुटपाथ तक हैं, वहीं मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर भी सडक़ के दोनों छोर पर फुटपाथों तक पलंगपेटी, आलमारियां, बैंड की गाडिय़ों से लेकर लोहे का सामान और कई दुकानों का सामान बाहर तक फैला रहता है। इसी प्रकार खजूरी बाजार, गोराकुंड, सीतलामाता बाजार, जवाहर मार्ग, रानीपुरा, सियागंज में भी स्थिति बदहाल है। सडक़ तक दुकानों के कब्जों के कारण उक्त क्षेत्रों में दिनभर जाम के हालात बनते हैं।


लोहारपट्टी में फिर सडक़ पर सजी कोठियों की दुकान
नगर निगम ने कुछ समय पहले मालगंज चौराहे से लेकर टोरी कार्नर के बीच अभियान चलाकर सडक़ पर लगने वाली कोठियों की दुकानों को हटाया था और दुकानदारों को समझाइश दी थी, जिसके बाद वे मान गए थे। लेकिन कुछ दिनों से फिर सडक़ के दोनों छर पर कोठियों और पलंगपेटियों के साथ-साथ आलमारियां और अन्य सामग्री फुटपाथ से लेकर सडक़ तक रखी जाती है।

Share:

Next Post

बड़े नेता इंदौर के पूरे टिकट घोषित करना चाहते थे, लेकिन गुटबाजी ने रोकी तीन सीटें

Mon Oct 16 , 2023
राहुल ने कर्नाटक की तर्ज पर खुद के सर्वे के आधार पर टिकटों का खोला पिटारा तो कमलनाथ के सर्वे को भी सामने रखा इंदौर। कल कांग्रेस (Congress) के 150 टिकट पूरे घोषित होना चाहते थे, लेकिन गुटबाजी के चक्कर में कुछ टिकटों को रोकना पड़ा। यही नहीं इंदौर (Indore) के टिकट भी इस कारण […]