टेक्‍नोलॉजी

आज लॉन्‍च होगा iPhone 12 सीरीज , जानिये क्‍या रेट व फीचर है

आज के इस युग में टैक्‍नालोजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तरक्‍की करता ही जा रहा है । Apple की इस सीरीज का आईफोन लवर्स को बहुत लंबे वक्त से प्रतीक्षा है। किन्तु अब Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित सीरीज आईफोन 12 को आज लॉन्च करने जा रहा है। एक स्पेशल इवेंट में सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।

4 मॉडल होंगे लॉन्च
Apple अपने इवेंट में iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max सम्मिलित हैं। इन सभी डिवाइसेज को ऐपल 5G कनेक्टिविटी संग लॉन्च किया जाएगा।

ये हो सकता है दाम
लीक्स रिपोर्ट की माने तो, iPhone 12 mini का स्क्रीन साइज 5.1 इंच होगा एवं इसका दाम करीब 699 डॉलर यानी 51,000 रुपये तक हो सकता है। इसके सिवा 6.1 इंच डिस्प्ले वाला iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर मलतब करीब 58,300 रुपये तय की जा सकती है। इसमें 64GB से 256GB तक स्टोरेज प्राप्त हो सकती है।
वहीं iPhone 12 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा एवं फोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर मतलब करीब 73,000 रुपये हो सकती है। इनके सिवा iPhone 12 Pro Max का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और इसका प्रारंभी दाम 1099 डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये रखा जा सकता है। इस इवेंट में कंपनी MagSafe वायरलेस चार्जर भी बाजार में उतार सकती है।

पहला होगा 5G iPhone
बता दें कि बाजार में अनेक सारे फोन 5G टेक्नोलॉजी संग लॉन्च कर दिए गए हैं। Apple की iPhone 12 सीरीज पहली 5G सीरीज होगी। Apple के विश्लेषक मिंग-ची कूओ की माने तो, सभी चार आईफोन में 5G होगा, किन्तु केवल हाई एंड प्रो लेवल मॉडल ही फास्टेस्ट 5G स्पीड से लैस होगा।

Share:

Next Post

रुद्रमः युद्ध के मैदान का अजेय योद्धा

Tue Oct 13 , 2020
– योगेश कुमार गोयल एलएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच भारत स्वदेशी तकनीकों द्वारा निर्मित मिसाइलों के लगातार सफल परीक्षण कर पूरी दुनिया को अपनी मिसाइल शक्ति का स्पष्ट अहसास करा रहा है। मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में भारत ने हाल ही में एक और ऊंची छलांग लगाई है। खासतौर से भारतीय वायुसेना […]