खेल

IPL 2024: KKR ने किया कप्तान का ऐलान, जानिए किसे मिली यह जिम्मेदारी

नई दिल्ली। आईपीएल के आगामी सीजन (IPL 2024) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी (players auction in dubai) होनी है। उससे पहले दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar) आगामी सीजन में टीम की कमान संभालेंगे। वह 2023 सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कप्तानी की थी। गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर को फिर से कप्तानी सौंपनी की घोषणा की। इस सीजन में नीतीश राणा उपकप्तान होंगे। अय्यर चोट के कारण सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने लंदन में सर्जरी करवाई थी।

फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि वह खुश हैं कि अय्यर वापस आ गए हैं और कप्तानी संभालनी के लिए पूरी तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है और जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है, वह उनके मेहनत का प्रमाण है। श्रेयस ने सितंबर में एशिया कप से टीम में वापसी की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मोहाली में 86 गेंदों में शतक के साथ फॉर्म में वापसी की। हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में उन्होंने चौथे नंबर पर अहम योगदान दिया। अय्यर ने 11 पारियों में 66.25 की औसत से दो शतक और तीन अर्द्धशतक की मदद से 530 रन बनाए।


नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता की टीम पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी। श्रेयस ने फिर से कप्तानी मिलने के बाद कहा, ”मेरा मानना है कि पिछले सीजन में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें चोट के कारण मेरी अनुपस्थिति भी शामिल थी। नीतीश ने न केवल मेरी जगह भरने के लिए बल्कि अपने सराहनीय नेतृत्व के साथ भी बहुत अच्छा काम किया। मुझे खुशी है कि केकेआर ने उन्हें उप-कप्तान बनाया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इससे नेतृत्व समूह मजबूत होगा।”

Share:

Next Post

अयोध्या के लिए 30 दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट, जानिए किराया

Thu Dec 14 , 2023
अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर है और यहां से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. इसके मुताबिक, अब अगर आप दिल्ली-अहमदाबाद में रहते हैं और राम की नगरी अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर इसके लिए आप बस-ट्रेन नहीं बल्कि अब फ्लाइट के सफर […]