व्‍यापार

अयोध्या के लिए 30 दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट, जानिए किराया

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर है और यहां से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. इसके मुताबिक, अब अगर आप दिल्ली-अहमदाबाद में रहते हैं और राम की नगरी अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर इसके लिए आप बस-ट्रेन नहीं बल्कि अब फ्लाइट के सफर का आनंद भी ले सकेंगे. विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) का विमान 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी पहली उद्घाटन उड़ान भरने जा रहा है. इंडिगो के मुताबिक, पहले चरण में अयोध्या में लगभग पूरे होने चुके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) के फ्लाइट संचालन के पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी अयोध्या के लिए अपनी कॉमर्शियल फ्लाइट सर्विस 6 जनवरी से शुरू कर देगी.

विमानन कंपनी के बयान के अनुसार, दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. इसके बाद अगले साल 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू होगा और उसके तुरंत बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. 6 जनवरी को पहली कॉमर्शियल फ्लाइट फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इंडिगो एयरलाइंस में फिलहाल दिल्ली से अयोध्या के लिए 6 जनवरी का किराया 7,799 रुपये है.

दिल्ली-अयोध्या और अहमदाबाद-अयोध्या के बीच विमानों का संचालन करने के मामले में IndiGo Airlines की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी. इसके साथ ही बयान में बताया गया कि एयरलाइन कंपनी के लिए अयोध्या उसका 86वां डॉमेस्टिक डेस्टिनेशन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 दिसंबर को पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इसका उद्घाटन कर सकते हैं. पीएम मोदी उसी समय अयोध्या एयरपोर्ट समेत करीब 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. जिला प्रशासन, रेलवे विभाग और एएआई उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है.

Share:

Next Post

शिवराज अपने गांव पहुंचकर बन गए किसान, खेतों में ट्रैक्टर चलाया-बुआई की

Thu Dec 14 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम पद से शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की विदाई हो चुकी है और मोहन यादव नए मुख्यमंत्री (Mohan Yadav new Chief Minister) के रूप में शपथ ले चुके हैं। शिवराज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और अब उनका […]