खेल बड़ी खबर

आईपीएलः दिल्ली की छठवीं जीत, रोमांचक मैच में राजस्थान को 13 रन से हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 30वां मैच बुधवार रात्रि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन से हराया। दिल्ली की आठ मैंचों में यह छठवीं जीत है और इसके साथ ही अंक तालिका में वह 12 अंकों के साथ टाप पर बरकरार है, जबकि राजस्थान की आठ मैचों में यह पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।

इससे पहले दिल्ली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके शुरुआती दो विकेट 10 रन के स्कोर पर गिर गए। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, जबकि अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। धवन ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 गेंदों पर 57 और श्रेयस अय्यर ने तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 43 गेंदों पर 53 रन बनाए। इसके अलावा मार्कस स्टायनिस ने 18, एलेक्स कैरी ने 14 और अक्षर पटेल ने सात रन का योगदान दिया। इसकी बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट, जयदेव उनादकट ने 32 रन देकर दो विकेट, त्यागी ने 30 रन पर एक विकेट और गोपाल ने 31 रन पर एक विकेट लिया।

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने की, लेकिन 37 रन के स्कोर पर जोस बटलर अनरीच नोर्त्जे की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नौ गेंदों पर 22 रन बनाए। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी एक रन बनाकर चलते बने। 86 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज स्टोक्स भी छह चौकों की मदद से 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सेमसन और राबिन उथप्पा ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वे भी ज्यादा देर क्रिज पर टिक नहीं पाये। संजू सेमसन 18 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 25 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि उथप्पा तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 27 गेंदों पर 32 रन बनाकर अनरीच की गेंद पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद विकेट गिरते चले गए। रियान पराग और जोफ्रा आर्चर एक-एक, श्रेयस गोपाल छह बनाकर आउट हुए, जबकि राहुल तेवितया ने नाबाद 14 रन बनाए। राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना पाई और दिल्ली ने यह मैच 13 रन से जीत लिया। दिल्ली की तरफ से देशपांडे ने 37 रन पर दो विकेट और नोर्त्जे ने 33 रन पर दो विकेट लिए। रबादा, अश्विन और पटेल को एक-एक विकेट मिला। अश्विन ने अपने चार ओवर में मात्र 17 रन दिए।

Share:

Next Post

इंफोसिस को दूसरी तिमाही में 4845 करोड़ रुपये का मुनाफा

Thu Oct 15 , 2020
-कंपनी ने किया 1 जनवरी, 2021 से सैलरी बढ़ाने का ऐलान नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी शुद्ध लाभ में 20.5 फीसदी उछाल के साथ 4,,845 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, सितम्‍बर, 2019 में कंपनी का शुद्ध […]