बड़ी खबर व्‍यापार

इंफोसिस को दूसरी तिमाही में 4845 करोड़ रुपये का मुनाफा

-कंपनी ने किया 1 जनवरी, 2021 से सैलरी बढ़ाने का ऐलान

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी शुद्ध लाभ में 20.5 फीसदी उछाल के साथ 4,,845 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, सितम्‍बर, 2019 में कंपनी का शुद्ध लाभ 4019 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने दूसरी तिमाही के रिजल्ट आने के बाद सैलरी में बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया है।

1 जनवरी, 2021 से सैलरी में बढ़ोतरी

इंफोसिस ने जारी बयान में कहा है कि वह 1 जनवरी, 2021 से सैलरी में बढ़ोतरी और प्रमोशन को लागू करेगी। इसको कंपनी सभी स्तर पर लागू करेगी। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि दिसम्बर तिमाही (अक्‍टूबर-दिसम्बर) में कंपनी स्पेशल बोनस भी कर्मचारियों को देगी। इसके अलावा 100 फीसदी वेरिएबल सैलरी भी मिलेगा।

इस साल 16500 फ्रेशर्स की हायरिंग

उल्‍लेखनीय है कि इंफोसिस में करीब 2.4 लाख कर्मचारी काम करते हैं। कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पिछले साल की तरह होगी। साल 2019 में कंपनी में काम करने वाले 85 फीसदी कर्मचारी को औसतन 6 फीसदी की बढ़ोतरी मिली थी। ज्ञात हो कि दूसरी तिमाही में कंपनी ने 5500 नए लोगों को हायर किया है, जिसमें 3000 के करीब फ्रेशर्स हैं। कंपनी इस साल 16500 फ्रेशर्स को हायर करने वाली है, जबकि अगले साल भी 15000 फ्रेशर्स की हायरिंग होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हम जो कहते हैं उसे करके भी दिखाते हैं : नंदकिशोर यादव

Thu Oct 15 , 2020
पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार जो कहती है उसे करके भी दिखाती है। हम झूठे वादे नहीं करते, यह बिहार ही क्या पूरे देश के लोग अच्छी तरह जानते हैं। यही वजह है कि भाजपा और एनडीए के प्रति आम जनता का विश्वास […]