खेल बड़ी खबर

आईपीएल : हैदराबाद की बड़ी जीत, दिल्ली को 88 रन से हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 47वां मैच मंगलवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन दिल्ली की टीम 19 ओवर में 131 रन पर आल आउट हो गई। हैदराबाद दिल्ली को 88 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की और प्ले आफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कप्तान डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की, लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 107 रन के स्कोर पर वार्नर को पवैलियन लौटा दिया। वार्डन से ताबड़तोड़ अंदाज में 34 गेंदों आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद साहा ने मनीष पांडेय के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, लेकिन हैदराबाद को दूसरा विकेट 15वें ओवर में 170 रन के स्कोर पर लगा। एनरिच नोर्त्जे ने साहा को कप्तान श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाजों ने हैदराबाद को मजबूत शुरुआत देकर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। इसमें मनीष पांडे ने साथ दिया और केन विलयमसन के साथ नाबाद 49 रनों की साझेदार कर अपनी टीम को 20 ओवर में 219 के बड़े स्कोर पर पहुंचा दिया। मनीष पांडे ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि केन विलियमसन ने 10 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा चार ओवर में 54 रन दिये। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नोर्त्जे ने 37 रन देकर और अश्विन ने 35 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किये।

220 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले एक रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद दिल्ली को दूसरा झटका 14 रन के स्कोर पर लगा। मार्कस स्टोयनिस पांच रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली का तीसरा विकेट सातवें ओवर की पहली गेंद पर 54 रन के स्कोर पर शिमरन हेटमायर के रूप में गिरा। हेटमायर ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद सातवें गेंद की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 55 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। रहाणे ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। इसके बाद दिल्ली के लगातार विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 19वें ओवर में 131 रन पर आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक रन रिषभ पंच ने बनाए। पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए, जबकि तुषार देशपाण्डे ने नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यन 7, अक्षर पटेल 1, कसिगो रवाड़ा 3 आर. अश्विन 7 और नोर्तजे एक रन बनाकर आउट हो गए। यह मुकाबला हैदराबाद ने 88 रन के बड़े अंतर से जीता।

हैदराबाद की तरफ से लेग स्पिनर राशिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 7 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि नटराजन और संदीप शर्मा को दो-दो तथा नदीम, होल्डर और विजय शंकर को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद की 12 मैचों में यह पांचवी जीत है और उसके 10 अंक हो गए हैं। अभी हैदराबाद अंक तालिका में छठवें स्थान पर है। हैदराबाद की टीम अगले दोनों मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की 12 मैचों में यह पांचवीं हार है। दिल्ली के खाते में 14 अंक हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अगले दो मैचों में से एक में जीत हासिल करनी होगी।

Share:

Next Post

सीएट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 182 करोड़ रुपये

Wed Oct 28 , 2020
मुम्बई। आरपीजी समूह की प्रमुख टायर निर्माता देशी बहुराष्ट्रीय कंपनी सीएट का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 182.18 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को गत साल की सामान अवधि के दौरान 43.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य अवधि के […]