खेल

आईपीएलः सूर्यकुमार के तूफान में उड़ी आरसीबी, मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच

मुंबई (Mumbai)। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians (MI)) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को 6 विकेट से हरा दिया है। एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने 200 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया। इसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Batsman Suryakumar Yadav), नेहल वढेरा और ओपनर ईशान किशन (Opener Ishan Kishan) ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए मुंबई की फ्रेंचाइजी टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।


अपने होम ग्राउंड पर बैंगलोर के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेजतर्रार रही और 5वें ओवर तक टीम का स्कोर 50 के पार था। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 21 गेंदो में 42 रन जड़ डाले। ईशान को वनेन्दु हसरंगा ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए। रोहित ने मात्र 7 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने जो बल्लेबाजी की कि बैंगलोर के गेंदबाज सही लाइनलेंथ तक नहीं खोज पाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 140 रन जोड़े। हालांकि सूर्यकुमार 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि नेहल वढेरा ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को 21 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। नेहल 34 गेंदो में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए हसरंगा और विजय कुमार को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 199 रन का लक्ष्य खड़ा किया। बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 65 और ग्लेन मैक्सवेल ने 68 की दमदार पारी खेली। जबकि विराट कोहली सिर्फ एक रन बना सके। आखिर के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 30 रन, केदार जादव ने 12 रन और हसरंगा ने 12 रन का योगदान किया। मुंबई के लिए जेसन बेहरनड्राफ ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि कैमरून ग्रीम, कुमार कार्तिकेय और क्रिस जार्डन को एक-एक विकेट मिला।

Share:

Next Post

फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को रखा स्थिर, कहा-बेहतर ग्रोथ है वजह

Wed May 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रेटिंग एजेंसी फिच (rating agency fitch) ने भारत की सॉवरेन रेटिंग (India’s sovereign rating) के परिदृश्य को स्थिर बताते हुए ‘बीबीबी’- पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि भारत का विकास मजबूत (India’s growth strong) दिख रहा है। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी बयान में […]