खेल

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए T. Natarajan

नई दिल्ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (Left-arm fast bowler T Natarajan) गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण (Upcoming edition of Indian Premier League (IPL)) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) टीम (Sunrisers Hyderabad team) में शामिल हो गए। नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टी 20 और एकदिनी टीम का हिस्सा थे। हालाँकि, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ केवल एक टी 20 और एक एकदिनी मैच में हिस्सा लिया।

हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया,”हमारे यॉर्कर किंग यहां हैं।”

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के निर्णायक मैच में नटराजन ने मैच के अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करते हुए भारत को रोमांचक जीत दिलाई। नटराजन ने मैच में बेन स्टोक्स का अहम विकेट भी लिया और अपने 10 ओवर में 73 रन दिए।

यूएई में आयोजित हुए पिछले आईपीएल संस्करण में नटराजन को ‘यॉर्कर मशीन’ का नाम दिया गया। उन्होंने लीग के 13वें संस्करण में 16 विकेट लिया था। हैदराबाद की टीम आईपीएल-14 में 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Share:

Next Post

न्यूट्रिशन का पावर हाउस है ये एक चीज, गर्मियों में खाने से हेल्थ को होंगे 8 फायदे

Thu Apr 1 , 2021
डेस्क। गर्मी के मौसम में चुकंदर खाने के बहुत से फायदे बताए जाते हैं। ये न सिर्फ डैमेज स्किन में जान फूंकने का काम करती है, बल्कि लो हीमोग्लोबिन लेवल को भी दुरुस्त करता है। हाई न्यूट्रिशन वेल्यू, पानी और जीरो फैट जैसी खूबियां इसे गर्मियों का परफेक्ट सुपरफूड बनाती हैं। आइए आपको गर्मियों में […]