विदेश

ईरान ने लाँच की अपनी नई मिसाइल ‘खैबर-बस्टर’, अमेरिका और इस्राइल के ठिकानों तक है पहुंच

तेहरान। ईरान (Iran) ने बुधवार को एक नई मिसाइल ‘खैबर-बस्टर’ लांच (New missile ‘Khyber-Buster’ launched) की जो क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों (US bases) के साथ अपने कट्टर शत्रु इस्राइल (israel) के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। सरकारी टीवी के मुताबिक, ठोस ईंधन वाली यह मिसाइल(solid fueled missile) 1,450 किलोमीटर (900 मील) की दूरी तय कर सकती है।



यह मिसाइल(missile) ऐसे समय पर लांच की गई है जब टूटे हुए परमाणु समझौते(nuclear deal) को पुनर्जीवित करने के लिए विएना में ईरान के साथ विश्व ताकतों की बैठक जारी है। ईरान ने कहा, उसका मिसाइल कार्यक्रम सिर्फ सुरक्षा के मकसद से है। बता दें ईरान के पास 2,000 किमी (1,250 मील) की दूरी तय करने वाली मारक मिसाइलें भी हैं।

Share:

Next Post

काला सागर में रूस ने तीन तरफ से यूक्रेन को घेरा

Thu Feb 10 , 2022
मास्को । रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच तनाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब रूसी युद्धपोत (russian warship) काला सागर से यूक्रेन की तरफ बढ़ रहा है। रूस की सेना तीन मोर्चो पर यानी रूसी सीमा, बेलारूस और डोनबास से घेरने के बाद अब रूसी युद्धपोत काला सागर (battleship black sea) में आगे बढ़ […]